Bhai Dooj 2020: भाई दूज दिवाली के बाद मनाया जानेवाला त्योहार है. देश भर में आज त्योहार को धूमधाम से मनाया जा रहा है. भाई दूज को अलग-अलग नामों से जाना जाता है. इस दिन का उत्सव बिल्कुल रक्षा बंधन की तरह होता है. त्योहार के मौके पर भाई अपनी बहनों को तोहफा पेश कर खुशहाली की प्रार्थना प्राप्त करते हैं. बहनें अपने भाइयों के लिए मगलकामनाएं करती हैं.


आज मनाया जा रहा है भाई दूज का त्योहार


इस मौके पर तरह तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं और इसमें भाइयों की पसंद का खास ख्याल रखा जाता है. पूरा समारोह एक भाई के बहन की रक्षा के दायित्व को दर्शाता है. पारंपरिक अंदाज में उत्सव को आगे बढ़ाते हुए बहनें अपने भाइयों की आरती करती हैं और भाई के माथे पर लाल टीका लगाती हैं. टीका भाई के लंबी आयु की कामना का प्रतीक होता है. बदले में भाई अपनी बहन को आशीर्वाद देते हैं और नकदी के साथ कुछ उपहार भी देते हैं. त्योहार के मौके पर बहनें भाइयों को खास अंदाज में विश कर सकती हैं.


बहन-भाई के बीच अटूट प्यार का है प्रतीक


प्यारे भाई, भाई दूज के मौके पर मैं कहना चाहूंगी कि आप सबसे बेहतर भाई हैं और आपके होने का मतलब मेरे लिए दुनिया है. हैप्पी भाई दूज


सुपर हीरो की किसे जरूरत है जब आप जैसा भाई मौजूद हो. हैप्पी भाई दूज!


कामना करती हूं कि ये त्योहार आपकी जिंदगी में मिठास जोड़े और अनंत खुशी लाए. भाई दूज की शुभकामना!


हमेशा मेरे साथ खड़े होने और समर्थन करने का शुक्रिया. आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं. हैप्पी भाई दूज!


ईश्वर करे आपको लंबी आयु और कामयाबी मिले! भाई दूज की शुभकामना.


कोरोना महामारी की वजह से डिलीवरी ब्वॉय बना ये क्रिकेटर, इमोशनल ट्वीट कर कही ये बात


Video: मां करीना और पिता सैफ के साथ वॉक के लिए निकले तैमूर, फैंस को देखते ही चीखे और बोले-Go.Go..