Bhai Dooj 2021 Gift Ideas: अक्टूबर और नबंवर के महीने में बहुत सारे त्योहार आते हैं. ऐसे में इस फेस्टिव सीजन में दिवाली (Diwali 2021) के बाद भाई दूज (Bhai Dooj 2021) का त्योहार मनाया जाता है. इस त्योहार का भाई-बहन के जीवन में बहुत महत्व होता है. इस दिन भाई अपनी बहनों को गिफ्ट देते हैं और बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है. लेकिन कई बार यह समझ में नहीं आता कि बहन को गिफ्ट में क्या दिया जाए. कोशिश करें कि बहन को गिफ्ट में कुछ ऐसा दें जो उन्हें पसंद तो आए ही साथ ही उनके काम का भी हो. तो चलिए जानते है कुछ गिफ्ट के बेहतरीन ऑइडियाज के बारे में-
कपड़े दें गिफ्ट में
लड़कियों को कपड़े बहुत पसंद होते हैं. ऐसे में यह एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है. कपड़े देते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि वह किस तरह के आउटफिट पहनना पसंद करती हैं. अगर वह Ethnic Wear को पसंद करती हैं तो साड़ी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. इसके अलावा अगर वह Western Wear पसंद करती हैं तो उन्हें आप कोई खूबसूरत सी ड्रेस भी दे सकते हैं.
चॉकलेट है अच्छा ऑप्शन
ज्यादातर लड़कियां चॉकलेट गिफ्ट के रूप में बहुत पसंद करती है. कोई भी लड़की चॉकलेट के लिए कभी भी मना नहीं कर सकती हैं. कोशिश करें कि आप भाई दूज के खास मौके पर अपनी बहन के लिए अलग-अलग प्रकार की चॉकलेट बॉक्स में पैक कराके गिफ्ट करें. आपकी बहन को यह खास तोहफा बहुत पसंद आएगा.
ज्वेलरी दें गिफ्ट में
शायद ही कोई महिला होगी जिसे ज्वेलरी ना पसंद हो. हर महिला की यह पहली पसंद होती है. अगर आपका बजट अच्छा है तो आप सोने या डायमंड की ज्वेलरी दे सकते हैं और अगर आपका बजट कम है तो आप चांदी की पायल भी गिफ्ट में दे सकते है. आजकल इमीटेशन ज्वेलरी का बहुत ट्रेंड है. आप उसे फिर गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं.
कॉस्मेटिक आइटम भी दे सकते हैं गिफ्ट के रूप में
आजकल के समय में हर महिला खुद को सवांरना चाहती है. ऐसे में आप उन्हें कॉस्मेटिक आइटम भी गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं. आपकी बहन को आपका यह गिफ्ट बहुत पसंद आएगा. अगर आपका बजट अच्छा है तो आप अपनी बहन को पूरा मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें-