Bhai Dooj 2023: भाई और बहन (brother and sister)का रिश्ता इतना प्यारा है कि इस रिश्ते के बीच नोंक झोंक भी है और ढेर सारा प्यार और अपनापन भी. ऐसे में जब देश भर में 15 नवंबर को भाई दूज (Bhai dooj 2023) का त्योहार मनाया जा रहा है, बहनें अपने भाई को लेकर इमोशनल हो रही हैं और भाई अपनी बहनों को शानदार गिफ्ट देने की तैयारी में लगे हैं. देखा जाए तो भाई बहन का रिश्ता किसी भी गिफ्ट से काफी ऊपर है. भाई बहन के इसी रिश्ते को और मजबूत करने के लिए आप कुछ खास तरीके अपना सकते हैं जिससे उनका रिश्ता खास हो जाएगा. चलिए ऐसे ही कुछ खास तरीकों पर आज बात करते हैं जिनको अपनाकर आप भाई और बहन के रिश्ते को पहले से ज्यादा मजबूत बना सकते हैं.
भाई बहन के रिश्ते को मजबूत करेंगे ये तरीके
एक दूसरे की खूबियां और कमियां जानें
भाई बहन को चाहिए कि वो एक दूसरे की केवल खूबियां ही नहीं कमियां भी जान लें. ताकि जरूरत पड़ने पर वो एक दूसरे के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चल सकें. हर भाई को चाहिए कि वो बहन के अच्छे बुरे वक्त में उसके साथ खड़ा रहे. इसी तरह भाई और बहन हर खुशी को एक साथ बाटेंगे तो उनके बीच की बॉन्डिंग बनी रहेगी.
जिद रिश्ते के बीच ना आए
कई बार देखा जाता है कि भाई या बहन जो छोटा होता है, वो प्यार में आकर जिद्दी बन जाता है. ऐसे में दूसरे वाले को समझौते करने पड़ते हैं. ऐसे में पेरेंट्स को चाहिए कि वो किसी को भी जिद्दी ना बनने दें. रिश्ते में मजबूती तभी आती है जब दोनों तरफ से प्यार और अपनापन आता है. ऐसे अगर आपके बच्चे छोटे हैं तो उनके रिश्ते में जिद ना आनें दें.
एक दूसरे के साथ वक्त बिताना जरूरी है
यूं तो बचपन में हर भाई बहन एक ही घर में रहकर खूब वक्त बिताते हैं और ढेर सारी मस्ती करते हैं.लेकिन ये वक्त बड़े होकर भी साथ बिताना चाहिए. भाई बहन बड़े हो जाएं तो बीच बीच में साथ मिलकर अपने बचपन को याद करें और एक दूसरे के साथ ढेर सारा वक्त बिताकर प्रेम बढ़ाएं. ऐसे में दोनों ही एक दूसरे के इमोशनल और जिम्मेदार महसूस करेंगे.
झड़गा करें लेकिन जल्दी सुलह भी करें
भाई और बहन तो लड़ते ही हैं. वो घर ही क्या जहां भाई और बहन की लड़ाई ना होती हो. लेकिन समझदारी इसी में है कि लड़ाई जल्द खत्म हो जाए. किसी भी लड़ाई और अहम औऱ तनाव की भेंट ना चढ़ने दें. अगर लड़ाई होती है तो कुछ देर बाद गुस्सा शांत करके सुलह करें तभी ये रिश्ता हमेशा के लिए टिका रहेगा.
यह भी पढ़ें