Relationship Advice: शादी के बाद हर किसी की जिंदगी बदल जाती है, ये तो हम हमेशा से सुनते आ रहे हैं लेकिन शादी के बाद का तलाक किस हद तक जिंदगी बदल देता है और किस कदर तोड़ देता है इसका अंदाजा शायद हर किसी को नहीं होता. शादी जितना खूबसूरत एहसास है तलाक उतना ही बुरे सपने जैसा लगता है. जो इस दर्द से गुजरता है वो ही इस तकलीफ को समझ सकता है.
तलाक किसके लिए ज्यादा मुश्किल, पुरुष या महिला?
एक सवाल ये भी खड़ा होता है कि तलाक के दर्द से उबरना किसके लिए ज्यादा मुश्किल है. पुरुष या महिला. इस बारे में अक्सर बातें होती रहती हैं. कोई कहता है महिलाओं के लिए मूव-ऑन करना ज्यादा आसान है तो किसी का कहना होता है कि पुरुष इस दर्द से जल्दी निकल लेते हैं लेकिन असल में देखा जाए तो तलाक का दर्द कभी जेंडर नहीं देखता. इसका दुख सबसे ज्यादा उस इंसान को होता है जिसने अपनी शादी को सफल बनाने की आखिरी तक कोशिश की होती है, जिसने अपने रिश्ते को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया होता है फिर चाहे वो पुरुष हो या महिला.
सितारों ने भी झेला है तलाक का दुख-
जैसा कि हमने पहले बताया कि तलाक का दर्द कभी जेंडर नहीं देखता. ठीक उसी तरह से वो आम और खास में भी फर्क नहीं करता है. हमारे तमाम ऐसे चहेते सितारे हैं जिनको देखकर ऐसा लगता है कि तलाक से मूव-ऑन करना उनके लिए आसान है तो आप पूरी तरह से गलत हैं. मिस्टर परफेक्ट कहे जाने वाले आमिर खान से लेकर ऋतिक रोशन तक बड़े से बड़ा और छोटे से छोटा सितारा भी तलाक के दुख को झेल चुका है. मलाइका अरोड़ा, कीर्ति कुल्हारी और न जाने कितने ही ऐसे स्टार्स हैं जिन्होनें तलाक लेकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया और ये उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. उन्होनें भी मूव-ऑन करने के लिए काफी कोशिश की क्योंकि किसी भी शादी को एक झटके में खत्म कर देना किसी के भी बस की बात नहीं होती.
तलाक शादी का अंत, जिंदगी का नहीं-
इस बात में कोई दो राय नहीं कि तलाक जिंदगी का वो पड़ाव होता है जहां खुशियों की गाड़ी पर ब्रेक सा लग जाता है लेकिन ऐसा नहीं है कि सारी खुशियां यहीं खत्म हो जाती हैं. समय लगता है लेकिन जीवन की गाड़ी एक बार फिर से पटरी पर लौट आती है और आगे बढ़ते रहने का ही नाम है जिंदगी.
ऐसे करें आगे बढ़ने की कोशिश-
तलाक के बाद आगे बढ़ने की जितनी ज्यादा आप कोशिश करेंगे उतनी ही तेजी से इस दर्द से निकल भी पाएंगे. ये मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं. खुद पर एक बार फिर से ध्यान देने की कोशिश कीजिए, अपनी हॉबीज़ को एक बार फिर से एक्सप्लोर कीजिए, दोस्तों के साथ समय बिताइए, अपने आप को बिज़ी रखने की कोशिश कीजिए ताकि तलाक के दर्द को भूलने में मदद मिल सके. आपकी कोशिशें एक दिन ज़रूर कामयाब होंगी और आपको पता भी नहीं चलेगा कब आप इस दर्द से आगे बढ़ गए होंगे.
ये भी पढ़े- Relationship Tips : प्यार या कंट्रोल? कहीं आपका पार्टनर तो नहीं कर रहा आपको कंट्रोल करने की कोशिश