Relationship Tips : कहते हैं जहां प्यार होता है वहां तकरार भी होती है लेकिन कई बार ये तकरार इस हद तक पहुंच जाती है कि इसे खबर बनते देर नहीं लगती. बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसा कई बार हुआ है जब प्यार में रहने वाली जोड़ियां एक दूसरे से अलग हुईं और ये बात चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गई. रणबीर कपूर का नाम इतनी ऐक्ट्रेसेस से जुड़ चुका है कि उन्हें बॉलिवुड का प्लेबॉय तक कहा जाने लगा था. सबसे ज्यादा चर्चा में उनका और दीपिका पादुकोण का रिश्ता रहा था. ये दोनों भले ही बाद में दोस्त बन गए, लेकिन ब्रेकअप के बाद का जो फेज़ था उसने बहुत ही अग्ली टर्न लिया था. खासतौर से तब जब दीपिका ने कई इनडायरेक्ट कॉमेंट्स करते हुए उन पर निशाना साधा था. रणबीर ने भी माना था कि उन्होंने धोखा दिया था, लेकिन उन्होंने इससे बड़ा सबक भी लिया, जिस वजह से रिश्तों को लेकर अब उनकी सोच बदल चुकी है.


हां मैंने धोखा दिया
एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि उसने पहले धोखा दिया और फिर माफी मांगने लगा. दीपिका ने बताया, 'मेरे लिए सेक्स का मतलब सिर्फ फिजिकल होना नहीं है, बल्कि इसमें इमोशन्स भी जुड़ते हैं. मैं जब भी किसी रिश्ते में रही, मैंने उसे कभी धोखा नहीं दिया. मैं उसे धोखा दूंगी या चीट करूंगी तो मैं रिश्ते में ही क्यों रहूंगी? इससे अच्छा है कि मैं सिंगल रहूं और मस्ती करूं. लेकिन हर कोई ऐसा नहीं होता, इसलिए मुझे पहले काफी दुख झेलना पड़ा. मैं इतनी बेवकूफ थी कि मैंने उसे दूसरा मौका दिया, जबकि मैंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था.' वहीं एक इंटरव्यू में रणबीर से इसे लेकर जब सवाल हुआ था, तब उन्होंने अपनी गलती के साथ ही उससे मिलने वाले सबक के बारे में भी बात की थी. 


खो जाता है अच्छा साथी
ऐसे न जाने कितने लोग आपको मिल जाएंगे, जिन्होंने अपने साथी को धोखा दिया और रिश्ता टूटने के बाद उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि उन्होंने कितनी बड़ी गलती की है या उन्होंने कितना अच्छा साथी खो दिया है. एक वक्त ऐसा जरूर लगता है कि आपके पास रिश्तों की कोई कमी नहीं है, लेकिन जब मैच्योरनेस आती है, तभी यह समझ में आता है कि व्यक्ति को जिंदगी में कई नहीं बल्कि एक ही सच्चे और प्यार करने वाले साथी की जरूरत होती है.


धोखा सबकुछ खत्म कर देता है
रणबीर ने यह भी माना था कि रिश्ते में जब धोखा आ जाता है, तब सब खत्म हो जाता है. उन्होंने इससे होने वाले नुकसान के बारे में भी बात की थी. 'बेवफाई ऐसी चीज है, जो सबकुछ तोड़कर रख देती है. एक बार ये रिश्ते में आ जाए, तो सम्मान और विश्वास खत्म हो जाता है. ये दोनों चीजें रिलेशनशिप के स्तंभ होते हैं. आप इनके साथ किसी भी तरह का कोई खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं.'


धोखे के बाद रिश्ता कभी नॉर्मल नहीं हो सकता
धोखा देने वाला अगर बाद में बदल जाए, तो भी उसका रिश्ता फिर से कभी नॉर्मल नहीं हो पाता है. बेवफाई के कारण साथी की उसको लेकर राय बदल जाती है. वह न तो उसे पहले जैसे सम्मान की नजरों से देख पाता है और ना ही उस पर विश्वास कर पाता है. वह जाहिर भले न करे, लेकिन उसके मन में हमेशा शक और फिर से धोखा मिलने का डर बना रहता है. यही वजह है कि माफी मिल भी जाए, तो चीटिंग के केस में रिश्ते टूट ही जाते हैं.


रिश्ते पर काम करना सीखा
एक इंटरव्यू में रणबीर ने माना था कि अब वह सीरियस होकर अपनी रिलेशनशिप पर काम कर रहे हैं. अब उनका लक्ष्य ऐसे रिश्ते को बनाना है, जो जिंदगी के उतार-चढ़ाव में उनका साथ दे. अब वह शॉर्ट टर्म नहीं बल्कि लॉन्ग टर्म प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपनी प्राइवेट लाइफ को अब प्राइवेट ही रखना चाहते हैं ताकि बिना मतलब की अफवाहों से उनके रिश्ते को नुकसान न पहुंचे.


 


ये भी पढ़ें- Marriage Advice: नई-नई शादी में आ सकती है दरार, दमक उठेगा रिश्ता अगर अपना लें ये तरीके


Relationship Advice: Breakup के बाद अपनी Single Life पर करें Focus, ऐसे भूलें अपना Past