(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bill Gates Daughter Marriage: कौन है अरबपति बिल गेट्स की बेटी जेनिफर गेट्स के पति? जानिए उनके बारे में सब कुछ
Jennifer Nayel Nassar Love Story: जेनिफर और नासर के प्यार की शुरुआत साल 2017 में शुरू हुई थी. साल 2020 में इन्होंने अपनी इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट पब्लिक में की थी. अब दोनों शादी के बंधन बंध चुके हैं.
Bill Gates Daughter Marriage: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की सबसे बड़ी बेटी जेनिफर गेट्स (Jennifer Gates Bill Gates Daughter) ने शादी रचा ली है. उन्होंने अपने 30 साल के मंगेतर नायल नासर से शादी की है. दोनों ने पिछले साल जनवरी में सगाई की थी. शादी के बाद दोनों ने शनिवार को न्यूयॉर्क में एक पार्टी भी रखी है. आपको बता दें कि 16 अक्टूबर को हुई इस शानदार रिसेप्शन पार्टी में पिता बिल गेट्स के साथ-साथ मां मेलिंडा गेट्स भी पहुंची थी.
आपको बता दें कि इस अगस्त में ही बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स (Bill Gates and Melinda Gates Divorce) ने अपने अलग होने का ऐलान किया था. वहीं गौरतलब है कि जेनिफर गेट्स और नायल नासर ने साल 2017 में अपने रिश्ते को पब्लिक किया था. नासर पेशे से एक घुड़सवार है. जेनिफर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दोनों इस स्पोर्ट्स के कारण करीब आए थे.
वैसे तो लोग बिल गेट्स और उनके परिवार के बारे में बहुत कुछ जानते हैं लेकिन, इस अरबपति परिवार के दामाद के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. नायल नासर अमेरिका के शिकागो में रहते हैं और उनके माता-पिता मिस्र के हैं. नासर का बचपन कुवैत में बीता है क्योंकि उनके माता पिता एक डिजाइन और आर्किटेक्चर फर्म के मालिक हैं. उनका एक भाई भी है जिसका नाम शरीफ नासर है. वह अभी अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हैं.
बिजनेसमैन है नासर
नासर एक प्रोफेशनल घुड़सवार हैं. वह कई अंतर्राष्ट्रीय लेवल के कॉम्टीशन में भी हिस्सा ले चुके हैं. वह 2013, 2014 और 2017 में इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर इक्वेस्ट्रियन स्पोर्ट्स (FEI) विश्व कप फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं. वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) से ग्रेजुएट भी है. उन्होंने साल 2018 में ह्यूमन बायोलॉजी (Human Biology) से ग्रेजुएशन की थी. आपको बता दें जेनिफर गेट्स ने भी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा वह साल 2013 में इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन कर चुके हैं. वह प्रोफेशनल घुड़सवार के अलावा एक बिजनेसमैन भी हैं. उनकी कंपनी का नाम LLC है. उन्होंने साल 2014 में इस कंपनी को खोला था.
ये भी पढ़ें-
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर सास दें ऐसा गिफ्ट, जिससे बहू के दिल के हो जाएं करीब