Bindi: चेहरे पर चार चांद लगा देती है बिंदी, जानिए किस चेहरे के लिए कौन सी डिजाइन है सही
Bindi For You: कई बार महिलाएं अपने फेस (Facecut) के आकार के हिसाब से गलत बिंदी (Bindi Selection) को चुन लेती हैं. जिससे उनका फेस का लुक खराब दिखाई देता है.
How To Select Bindi: बिंदी शब्द तो आपने सुना ही होगा, महिला के चेहरे पर सुंदरता लाने वाला आभूषण. जी हां, बिंदी के बिना भारतीय महिलाओं के श्रृंगार को अधूरा माना जाता है. बिंदी चेहरे पर निखार की तरह काम करती है. भारत की महिलाओं में बिंदी लगाने का रिवाज़ बहुत सालों से है. बिंदी को चेहरे के शेप (Facecut) के हिसाब से लगाना जरुरी होता है क्योंकि बिंदिओं के भी अलग अलग साइज होते हैं और उनमे फेस शेप का ख्याल रखना काफी जरूरी होता है. कई बार महिलाएं अपने फेस के आकार के हिसाब से गलत बिंदी (Bindi Selection) को चुन लेती हैं. जिससे उनका फेस का लुक खराब दिखाई देता है.
आज हम इस आर्टिकल के जरिये आपको आपके चेहरे के शेप के हिसाब से बिंदिया बताएंगे जो आपके चेहरे पर परफेक्ट साबित होंगी. चलिए जानते है आपके फेस शेप के अनुसार बिंदिया.
ट्रॉएंगल फेस
वैसे तो ट्राइंगल शेप फेस वाले लोगों पर हर तरह की बिंदी सूट करती है. लेकिन अगर आप गोल बिंदी लगाएंगे तो वो आपके फेस पर काफी सुन्दर लगेगी. गोल बिंदी किसी की प्रकार की हो सकती है छोटी या बड़ी. बाकी आप कॉस्ट्यूम और फंक्शन के अनुसार बिंदी को चुन सकते है.
स्क्वेयर फेस
स्क्वेयर फेस के चेहरों वाली महिलाओं पर गोल और वी आकार की बिंदी अच्छी लगती है. इस प्रकार के फेस वाली महिलाएं अगर बहुत बड़ी बिंदी न लगाएं तो ज्यादा अच्छी लगेंगी. ऐसे चेहरे वाली महिलाओं के चेहरे पर छोटी या मीडियम साइज़ की बिंदी परफेक्ट लुक देगी .ज़्यादा पतली या लंबी बिंदी न लगाएं क्यूंकि ये आपके चेहरे पर सूट नहीं करेगी.
हार्ट फेस
हार्ट शेप वाले चेहरे पर छोटी और बारीक डिजाइन वाली बिंदियां अच्छी लगती है. आप कोई भी ड्रेस क्यों न पहने पर बिंदी हमेशा छोटी ही लगाएं..
ओवल फेस
ओवल फेस वाली महिलाओ पर लंबी या गोल बड़ी बिंदी ज्यादा जंचती है. आप लकी हैं, यदि आपका चेहरा ओवल शेप है तो क्योंकि ओवल फेस पर हर तरह की बिंदी सूट करेगी.
राउंड फेस
राउंड फेस वाली महिलायें लम्बी बिंदी ट्राय करें जिससे क्या होगा कि उनके चेहरे की गोलाई पर नजर नहीं जाएगी.
ये भी पढ़ें
Work Life को ऐसे करें बैलेंस, कहीं बॉस न कर दे आपको ब्लॉक
रक्षाबंधन के खास मौके पर परफेक्ट लुक के लिए कैरी करें फ्लोरल प्रिंट साड़ी!