नई दिल्लीः हाल ही में आई रिसर्च के मुताबिक, पिछले एक दशक में महिलाओं में शराब पीने का आंकड़ा दोगुना से भी अधिक हो गया है. रिसर्च में, 30 से 44 साल की नि:संतान महिलाओं में से 42 फीसदी ने माना है कि 2006 के मुकाबले वे पिछले कुछ साल में अधिक ड्रिंक करने लगी हैं.
कोलंबिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 'मम्मी ड्रिंकिंग ट्रेंड' के आने के बाद इस रिसर्च को अंजाम दिया. रिसर्च में पाया गया कि 18 से 29 साल के यंग फादर्स में महिलाओं के मुकाबले ड्रिंकिंग का आंकड़ा कम था. इस शोध में अमेरिका के लगभग 2 लाख 40 हजार लोगों को शामिल किया गया.
इस शोध को करने वाली शोधकर्ता मैककेट का कहना है कि 2006 में जहां 21 फीसदी नि:संतान महिलाएं ही 30 से 44 साल की उम्र में ड्रिंक करती थीं वहीं 2018 तक ये आंकड़ा 42 फीसदी तक पहुंच गया है.
रिसर्च में ये भी बात सामने आई कि इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता की महिलाओं या पुरुषों के बच्चे हैं, लेकिन 30 से 44 साल के हर वर्ग में ड्रिंकिंग का आंकड़ा दोगुना हो रहा है और इसके आगे बढ़ने की भी उम्मीद की जा रही है.
रिसर्च में ये भी बात सामने आई कि अधिक ड्रिंक की मात्रा के दौरान महिलाओं ने 1 महीने में 5 बार शराब का सेवन किया है. कुछ महिलाओं ने एक सप्ताह में 5 बार शराब का सेवन किया. वहीं 45 से 55 साल की नि:संतान महिलाओं में शराब पीने के सेवन में कमी आई है.
रिसर्च में शराब पीने के नुकसान और इसके प्रभावों पर भी चर्चा की गई. आंकड़ों के मुताबिक, 2006 से 2010 के बीच अत्यधिक शराब के उपयोग से 88,000 अमेरिकियों की मौतें हुईं.
ये खबर रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.