Black Thread: हाथ और पैर में काला धागा बांधना सिर्फ एक फैशन है या इसका है कोई महत्व, जान लें क्या है सच
Black Thread: पैर के अंगूठे में काला धागा बांधने से आपका स्वास्थ्य ठीक रहता है. साथ ही इससे सकारात्मक परिणाम भी आपको मिलते हैं.
Black Thread: कई बार किसी भी चीज को बिना जाने हम अपने ऊपर लागू करना शुरू कर देते हैं. चाहे उस चीज को अच्छा असर हो या बुरा असर, लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा करना आपके लिए गलत हो सकता हैं. आजकल हम देखतें हैं कि ज्यादातर लोग काला धागा हाथ में या फिर पैर में बांधे रखते हैं. हालाकिं कई लोग इसे सिर्फ फैशन के तौर पर पहनते हैं. अगर आपको भी काला धागा पहनना पसंद है लेकिन इसके महत्व का आपको नही पता है. तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि काले धागे को हाथ औऱ पैर में बांधने से क्या फायदा हो सकता है या फिर इस चीज का आपके ऊपर किस तरह का असर पड़ता है.
काला धागा बांधना सिर्फ एक फैशन है या इसका है कोई महत्व
फैक्ट्स में सामने आया है कि पैर के अंगूठे में काला धागा बांधने से आपको फायदा होता है. साथ ही इसका बहुत ज्यादा महत्व होता है. ऐसा माना गया है कि अंगूठे में काला धागा पहनने से नेगेटिव एनर्जी आपसे दूर रहती है. साथ ही काला धागा पहनने से आप बुरी नजर से भी बच सकते हैं. पैर के अंगूठे में काला धागा बांधने से आपका स्वास्थ्य ठीक रहता है. साथ ही इससे सकारात्मक परिणाम भी आपको मिलते हैं. इसके अलावा काला धागा आपकी रक्षा करता है. बुरी चीजों से बचाकर रखता है. कई लोगों को नजर बहुत जल्दी लग जाता है, तो ऐसे में काला धागा आपकी रक्षा करता है. अगर आप पैर के अंगूठे में काला धागा बांधती हैं तो आप बुरी नजर से बचे रहते हैं.
इन चीजों में भी फायदा करता है काला धागा
पैर के अंगूठे में काला धागा पहनते हुए ध्यान रखें कि धागे में हमेशा गांठ लगाकर ही बांधे. इस तरह आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा आती है. एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि जब भी काला धागा पहने तो इसे शनिवार के दिन ही पहनें. साथ ही काले धागे को दो, चार या छ: के घेरे में बांधना शुभ होता है. साथ ही अगर आपने हाथ में काला धागा पहना तो फिर पैर में बांधने की जरूरत नही होती है. इसी के साथ कोई औऱ धागा भी पहना है तो फिर आपको काला धागा नही पहनना चाहिए. तो ये साफ है कि काला धागे आपके फैशन के लिए नही बल्कि आपको कई चीजों में फायदा करता है. ध्यान रखें कि अगर आप काला धागा पहन रहे हैं या पहनना सोच रहे हैं तो आपके लिए ये फलदायी साबित हो सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.