नई दिल्लीः अगर आप सोचते हैं कि आपके पूरे शरीर में सिर्फ फिंगरप्रिंट्स ही यूनिक हैं तो आप गलत है. जी हां, बॉडी के कई ऐसे पार्ट्स हैं जो आपको दूसरों से अलग बनाते हैं. आज हम आपको इन्हीं यूनिक पार्ट्स के बारे में बता रहे हैं.




  • आंख- आंखें एक यूनिक पार्ट है. दरअसल, आंख के कॉर्निया के पीछे स्थित आईरिस आंखों को यूनिक बनाता है. ये एक अंगूठी के आकार की झिल्ली होती है. आईरिस ये नियंत्रित करती है कि आंखों में कितनी रोशनी प्रवेश करेगी.

  • कान- आंखों की तरह ही कान आकार और लकीरों से आपको यूनिक बनाता है. साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय के बायोमेट्रिक्स विशेषज्ञ मार्क निक्सन के अनुसार, कई अध्ययनों से पता चला है कि कान स्कैन किए जाने पर 99.6% सटीकता होती है.

  • होंठों का प्रिंट- आपके होंठों में पड़ने वाली लकीरें जिसे झुर्रियां भी कहते हैं, का पैटर्न आपकी उंगलियों के निशान जितना ही अनोखा होता है. मनुष्यों की पहचान करने के लिए होंठों के प्रिंट का इस्तेमाल करने वाली जांच तकनीक को चीलोस्कोपी कहा जाता है.

  • जीभ- फिंगरप्रिंट की तरह, जीभ की अपनी आकृति और बनावट होती है और इसमें मौजूद छोटी लकीरें इस तरह है कि यह आपको विशिष्ट बनाती है. हालांकि अब शोधकर्ता पहचान में सहायता के लिए 3-डी जीभ इमेजिंग विकसित कर रहे हैं.

  • आवाज़- किसी की आवाज की आवृत्ति और तीव्रता का निर्धारण करके आवाज का पता लगाना आसान है. आवाज भी किसी भी व्यक्ति को यूनिक बना सकती है.

  • दांत- एक अध्ययन के अनुसार, दांत की आकृति, आकार और आकार में भिन्नता, दांतों के बीच का गैप, रंग और दांत की स्थिति जैसी दंत विशेषताएं हर व्यक्ति को एक विशिष्ट पहचान देती हैं.

  • इसके अलावा आंख के रेटिना, आपकी चाल और पैर की अंगुलियों के प्रिंट भी एक इंसान को दूसरे से यूनिक बनाते हैं.


ये खबर रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.