चमकती त्वचा पाने के लिए करें बॉडी गोल्ड पॉलिशिंग
अगर आपकी शादी नजदीक आ रही है तो आप चमकती त्वचा के लिए घर पर कर सकती हैं गोल्ड पॉलिशिंग.
शादी करीब आने पर हर कोई सुंदर दिखना चाहता है और इसके लिए कई तरह का ब्यूटी ट्रीटमिंट भी करवाती हैं. ऐसे में त्वचा के लिए कई सारे प्री-ब्राइडल ट्रीटमेंट बताए गए हैं. इन्हीं में से एक है बॉडी पॉलिशिंग. यह ट्रीटमेंट आप किसी भी अच्छे ब्यूटी सैलून में जा कर ले सकती हैं लेकिन अगर आप बाहर जाकर सको नहीं कराना चाहती हैं तो आप इसे घर पर आराम से कर सकती हैं. इसे करने के लिए आपके किचन में सारी सामग्री मौजूद होती है साथ ही अगर आप रोज इस गोल्ड बॉडी पॉलिश का इस्तेमाल करती हैं, तो आपकी त्वचा डीप क्लीन होने के साथ-साथ निखर भी जाएगी.
गोल्ड पॉलिशिंग के लिए सामग्री
- बेसन- 1 बड़ा चमम्च
- हल्दी- 1 छोटा चम्मच
- चंदन पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
- मुल्तानी मिट्टी- 1 बड़ा चम्मच
- संतरे के छिल्के का फाउडर- 1 बड़ा चम्मच
गोल्ड पॉलिशिंग की विधि
1- सबसे पहले एक बाउल में उपर बताई गई सारी सामग्री डाल लें.
2- अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें ध्यान रहे कि मिश्रण में हर चीज अच्छे से मिक्स हो जाए.
3- अब इस पेस्ट को चेहरे, गर्दन, हाथ और पैर में लगाएं आप चाहें तो इसे पीठ और पेट पर भी लगा सकती हैं.
4- फिर आहिस्ता-आहिस्ता इस मिश्रण को चेहरे और शरीर पर रगड़ें। कम से कम 5 मिनट तक आपको इस मिश्रण से शरीर की सफाई करनी चाहिए और फिर पानी से नहा लें.
गोल्ड पॉलिशिंग के फायदे
1- त्वचा की डीप क्लीनिंग न की जाए तो डेड स्किन सेल्स की समस्या हो जाती है. इन्हें रिमूव करने के लिए आप बॉडी पॉलिशिंग का प्रयोग कर सकती हैं.
2- आपकी त्वचा के कुदरती रंग को कोई नहीं बदल सकता है, मगर आप यदि उसे निखारना चाहती हैं तो होममेड बॉडी पॉलिशिंग का प्रयोग करें.
3- आपकी त्वचा को चमकदार और दाग-धब्बे रहित बनाने में भी गोल्ड बॉडी पॉलिशिंग बहुत अच्छी भूमिका निभाती है. इससे त्वचा को मुलायम बनाने में भी मदद मिलती है.
4- अगर आप किसी और से बॉडी पॉलिशिंग करवाती हैं, तो इससे बॉडी मसाज भी हो जाती है और शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर हो जाता है, इससे त्वचा में ग्लो भी आता है.
इन बातों को ध्यान में रख कर करें बॉडी पॉलिशिंग
- बॉडी पॉलिशिंग करने के बाद आपको धूप में बैठ कर शरीर पर लगे मिश्रण को सुखाना नहीं है, बल्कि उसे आहिस्ता-आहिस्ता रगड़ कर रिमूव कर देना है.
- बॉडी पॉलिशिंग के बाद त्वचा पर साबुन न लगाएं साबुन लगाने पर जो कुदरती चीजें आपने त्वचा पर इस्तेमाल की हैं, उसका असर खत्म हो जाएगा.
- बॉडी पॉलिशिंग के बाद बहुत अधिक गर्म पानी से बाथ न लें ऐसा करने से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें: इन चीजों से स्क्रब करने पर पैर रहेंगे सुंदर और सॉफ्ट