बॉलीवुड हसीनाओं को भा रही है ब्रा-लेस ड्रेस, देखिए तस्वीरें!
आजकल बॉलीवुड हसीनाएं अपने बोल्ड और ट्रेंडी अंदाज से हॉलीवुड हसीनाओं को भी मात कर रही हैं. इसीलिए तो हर इवेंट में कोई ना कोई हीरोइन ब्रा-लेस ड्रेस में दिख जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रियंका चोपड़ा गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड शो में गोल्डन ब्रा-लेस ड्रेस में दिखाईं दी थीं. उनकी इस ड्रेस की चर्चाएं भी खूब हुई थीं.
अब दिशा पटानी भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं. दिशा ने जो ड्रेस पहनी है वो उन दोनों की ड्रेसेज़ जैसी तो नहीं है लेकिन उनकी ड्रेस भी ब्रा-लेस है. दिशा ने ये ड्रेस अपनी फिल्म कुंग फू योगा के प्रमोशन के लिए पहनी है.
वहीं दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म ‘XXX’ के प्रमोशन में ब्रालेस गाउन में दिखीं. प्रमोशन के दौरान दीपिका पादुकोण को ब्रा-लेस गाउन काफी चर्चा में रहा.
दीपिका पादुकोण ने पहली बार ब्रा लेस ड्रेस नहीं पहनी है. इससे पहले भी वे एमटीवी एमा अवॉर्ड्स में ब्रा-लेस ड्रेस में नजर आईं थीं.
Indian Bollywood actress Deepika Padukone poses as she attends the premiere of Hollywood action thriller film xXx: Return of Xander Cage, starring Vin Diesel and directed by D.J. Caruso, in Mumbai late January 12, 2017. / AFP PHOTO / Sujit JAISWAL
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -