हर बार जब आप 'मुन्नी बदनाम हुई' गाना सुनते हैं, तो आपके दिमाग में कौन आता है? मलाइका अरोड़ा. मलाइका की पर्सनैलिटी ऐसी है कि वो अपने हर काम में लोगों का ध्यान खींच ही लेती हैं. एक बेहतरीन पर्सनैलिटी की मालकिन मलाइका अरोड़ा एक शानदार डांसर भी हैं. वहीं मलाइका के इंस्टाग्राम फीड ने ये साबित किया है कि उनकी अलमारी में आउटफिट्स की कोई कमी नहीं है. सर्दी हो या गर्मी, मलाइका हर मौसम में स्टाइलिश नज़र आती हैं.
सफेद डिजिटल प्रिंट शर्ट ड्रेस और बूट्स में मलाइका की खूबसूरती देखने लायक है. खुले बाल और नो मेकअप लुक में मलाइका यहां परफेक्ट पोज दे रही हैं.
मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से मलाइका ने इस पेस्टल ब्लू और सिल्वर लहंगे को पहना है जिसे एक्ट्रेस ने सिर्फ एक डायमंड मांग टिक्का के साथ टीमअप किया है.
बीचवियर में मलाइका ने हमेशा भी फैंस को इम्प्रेस किया है. अगर आप भी उनकी तरह बीच बेब हैं तो एक क्रोएशियाई कढ़ाई टॉप और शॉर्ट्स आपके लिए एक बेहतर विकल्प है.
मलाइका अरोड़ा ने एक फैशन दिवा की तरह ही शिफली ट्यूब टॉप, पैचवर्क डेनिम जैकेट और रग्ड डेनिम जींस पहनकर स्टाइल का तड़का लगाया है. टॉप से मैच करते हुए उनके स्नीकर्स कमाल लग रहे हैं.
अगर आप ऐसे गाउन की तलाश में हैं जो शादी के बाद की पार्टी के लिए बेहतरीन रहे तो मलाइका अरोड़ा का ये लाल रंग का गाउन लाजवाब है. इस लाल टक्सीडो ब्लेज़र बॉल गाउन में कंधे पर फैले हुए लैपल इसे और खास बना रहे हैं. साथ ही मलाइका की कमर पर बंधी बेल्ट ने सारी लाइमलाइट चुराने में मदद की.
यह भी पढ़ेंः
Katrina Kaif से Alia Bhatt तक, इन हसीनाओं ने Wedding Season के लिए Black कलर का किया चुनाव