डाइट करने से कतराती हैं Sanya Malhotra, Fitness के लिए करती हैं बस ये आसान काम
बॉलीवुड की 'दंगल गर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस की वजह से भी चर्चा में रहती हैं.
![डाइट करने से कतराती हैं Sanya Malhotra, Fitness के लिए करती हैं बस ये आसान काम Bollywood actress Sanya Malhotra Fitness and Diet Routine डाइट करने से कतराती हैं Sanya Malhotra, Fitness के लिए करती हैं बस ये आसान काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/14/0f933259f73462240cf5f395359cdb84_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanya Malhotra Fitness Routine: सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने साल 2016 में डायरेक्टर नितेश तिवारी की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'दंगल' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. अपनी पहली ही फिल्म से सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने फैंस का दिल जीत लिया. आज वो अपनी अदाकारी से करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. उन्होंने अपने छोटे से करियर में 'बधाई हो', 'फोटोग्राफ', 'पटाखा' और 'पगलैट' जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
View this post on Instagram
Sanya Malhotra Diet: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सान्या कोई भी डाइट प्लॉन फॉलो नहीं करती हैं, मगर वो हेल्दी डाइट में यकीन जरूर करती हैं. सान्या अपनी डाइट में प्रोटीन और फाइबर युक्त खाना लेना ज्यादा पसंद करती हैं. साथ ही सान्या अपने खाने में मौसमी फल, हरी सब्जियां, ताजा फलों का जूस और नारियल पानी को अपनी डाइट में शामिल करना कभी नहीं भूलतीं. साथ ही सान्या स्नैक्स के तौर पर नट्स खाना पसंद करती हैं.
Sanya Malhotra Fitness: सान्या अक्सर अपने सोशल मीडिया अकांउट पर अपनी फिटनेस और डांस वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हर कोई सान्या का डांस लव जानता है. सोशल मीडिया पर सान्या के डांस वीडियो खूब धूम मचाते हैं. इसके अलावा सान्या कार्डियो, योगा और जॉगिंग को भी अपने वर्कआउट रूटीन में शामिल करती हैं.
यह भी पढ़ेंः
Tara Sutaria Fitness: खूब खाती हैं Fast Food, फिर भी एक सिंपल Workout से पा लेती हैं शानदार Figure
Nia sharma Fitness: बिना Gym जाए ऐसे मेंटेन करती है अपना Curvy Figure, जंक फूड से रहती है दूर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)