आपके आंत की सेहत विभिन्न शरीर की प्रक्रियाओं से जुड़ी होती है. आंत के माइक्रोबायोम में अच्छे और खराब बैक्टीरिया का स्वस्थ संतुलन होना चाहिए. आंत में किसी तरह की गड़बड़ी से लक्षण जैसे पेट की खराबी, वजन में बदलाव, निरंतर थकान, अनुचित नींद, स्किन की समस्याएं, फूड एलर्जी हो सकता है. स्वस्थ डाइट आपके आंत को स्वस्थ रखने में मदद कर सकती है. डाइट में प्रोबायोटिक्स को शामिल करने से आंत में स्वस्थ बैक्टीरिया का विकास होता है.


अपनी डाइट में प्रोबायोटिक्स जोड़ने का एक बेहतरीन जरिया दही है क्योंकि ये स्वस्थ बैक्टीरिया से मालामाल होता है. न सिर्फ ये आंत के स्वास्थ्य को बेहतर करने का काम करता है बल्कि दही सही वजन घटाने के अनुकूल स्नैक है. जब आप वजन में कमी लाने की कोशिश कर रहे हैं, तो जरूरी है कि स्वस्थ स्नैक का विकल्प चुनें. दही में कम कैलोरी और काफी प्रोटीन होता है. ये कैल्शियम का अच्छा स्रोत भी होता है. अपने आंत के स्वास्थ्य को बढ़ाने और शरीर के वजन को स्वस्थ रखने के लिए डाइट में दही को कई तरीकों से शामिल कर सकते हैं.


रायता-अपने भोजन में रायता शामिल करने से न सिर्फ आपका खाना दिलचस्प बनेगा बल्कि स्वास्थ्य के फायदे भी मिलेंगे. ये आपको प्रोबायोटिक्स दे सकता है और आपके भोजन में स्वाद जोड़ सकता है. आप रायता मौसमी सब्जियों और फल के साथ तैयार कर सकते हैं.


नट्स और फल-अपनी दही में अतिरिक्त पोषण को जोड़ें. कटे हुए नट्स और ताजा फल को दही में शामिल करें. आप दही के साथ स्मूदी तैयार कर सकते हैं. आप अपनी पसंद के फल को शामिल कर ब्रेकफास्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं.


छाछ-अपनी डाइट में प्रोबायोटिक्स को जोड़ने का ये दूसरा दिलचस्प तरीका है. ये पचने में ज्यादा आसान होता है और आपके शरीर पर ठंडा प्रभाव डालता है. छाछ पीने से एसिडिटी और कब्ज भी कम हो सकता है.


Health Tips: ज्यादा अमरूद खाने से हो जाएंगे बीमार, जानिए क्या हैं इसके नुकसान


घी बनाम मक्खन: दोनों में आपकी सेहत के लिए क्या बेहतर है? जानिए निष्कर्ष