नए-नए रिलेशनशिप में आने पर कपल तरह-तरह से अपनी जिंदगी के सपने सजाते हैं. उनकी चाहत होती है कि ये रिश्ता हमेशा प्यार के साथ ही आगे बढ़े और किसी तरह के लड़ाई-झगड़े ना हों. जब प्यार की शुरुआत होती है, तो हर तरफ बस प्यार ही प्यार नजर है लेकिन यहां तक राह आसान नहीं होती है. रिलेशनशिप में आने से पहले लड़के लड़कियों में कुछ खास चीजें देखते हैं. ये चीजें होने पर ही वो उससे पार्टनर के तौर पर बात आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं. आइए जानते हैं कि लड़के लड़कियों की कौन सी चीजें नोटिस करते हैं.


लड़की का स्वभाव- रिश्ते में आने से पहले लड़के लड़कियों का स्वभाव पर काफी गौर करते हैं. वो देखते हैं कि लड़की ज्यादा सीधी, ज्यादा तेज या बहुत गुस्से वाली तो नहीं है. हर बात पर नखरे दिखाने वाली लड़कियां लड़कों को जल्द पसंद नहीं आती हैं. इसलिए बात बढ़ाने से पहले वो लड़की का स्वभाव जानने की पूरी कोशिश करते हैं.


बात करने का अंदाज- हर लड़का चाहता है कि जो उसकी पार्टनर हो, उसके बोलने का अंदाज काफी अच्छा हो. वो जब भी किसी से बात करें, तो अच्छी तरह रिस्पॉन्स करे और मीठा ही बोले. उसकी आवाज अच्छी हो, जब भी वो अपने पार्टनर के साथ कहीं जाए, तो लोग उससे बातें करना पसंद करें.


आदतों पर देते हैं ध्यान- हो सकता है कि हमारी कुछ आदतें अच्छी हों, लेकिन वही आदतें सामने वाले की नजर में गलत भी हो. जब कोई लड़का किसी लड़की को पसंद करता है तो वो उसमें उसकी आदतें जरूर देखता है. उसकी आदतें अच्छी हैं या बुरी, इस चीज का ध्यान रखने के बाद ही वो बात को आगे बढ़ाने पर सोचता है.


ड्रेसिंग सेंस भी है जरूरी- आज के समय में हर लड़का चाहता है कि उसकी होने वाली पार्टनर का ड्रेसिंग सेंस काफी अच्छा हो. वो खुद को स्टाइलिश तरीके से कैरी करे. वो जो भी ड्रेस पहने, उसमें वो अच्छी लगे और उसके कपड़े का चुनाव अच्छा हो.


ऑफिस से लौटते ही पार्टनर से न कहें ये बातें, बिगड़ सकता है आपका रिश्ता


कहीं आपके पार्टनर में तो नहीं हैं ये आदतें? शादी करने की न करें जल्दबाजी