प्यार में अक्सर इंसान कुछ ऐसा कर बैठता है, जिससे रिश्ता सुधरने के बजाय और बिगड़ता चला जाता है. जिनसे हम मोहब्बत करते हैं उनसे जुदा होना हमें अक्सर खौफजदा कर देता है. रिलेशनशिप के टूटने की स्थिति में या टूट जाने के बाद लोग अक्सर ये कोशिश किया करते हैं कि सबकुछ पहले जैसा ठीक हो जाए, लेकिन कई बार ऐसा संभव नहीं होता. अब मिशेल फेल्टन को ही देख लीजिए. मिशेल ने ब्रेकअप के बाद अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड को एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, बल्कि 1000 से ज्यादा टेक्स्ट मैसेजेस भेजे. मिशेल फेल्टन ने अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड रयान हार्ले को एक दिन में 150 बार कॉल और मैसेज किया और अपने साथ वापस आने की रिक्वेस्ट की.
स्पेकसेवर्स के असिस्टेंट के तौर पर काम करने वाली मिशेल ने रेयान से कहा, 'तुम मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे? मैं तुमसे प्यार करती हूं. क्या हम आज रात मिल रहे हैं? क्या हम आज बाहर जा रहे हैं?'. जब रयान ने उसके मैसेज और कॉल का जवाब नहीं दिया तो मिशेल ने उसपर ड्राइविंग टेस्ट में धोखा देने का आरोप लगा डाला. मसला यही तक नहीं थमा. प्यार में दिवानी मिशेल ने रेयान के घर के दरवाजे के बाहर गिफ्ट छोड़ना शुरू कर दिया. मिशेल की ये बात रेयान को बिल्कुल रास नहीं आई. लिहाजा उसने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया.
ऐसे आई रिलेशनशिप में दरार
रेयान ने मिशेल पर 21 महीने तक चले रिलेशनशिप के दौरान उसे कंट्रोल करने का आरोप लगाया. रेयान ने पुलिस को बताया, 'मैं चाहता हूं कि ये सब खत्म हो जाए और ये सब अब थम जाए. मुझे बस ये रिलेशनशिप खत्म करने का मन कर रहा है.' मिशेल और रेयान ने साल 2020 की मई में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. लेकिन फरवरी 2022 में उनके बीच हुई एक तीखी बहस के बाद रिलेशनशिप में दरार आ गई. इस बहस के दौरान रेयान ने मिशेल की उंगली तोड़ दी, जबकि मिशेल ने अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड की कमर पर लात मारी.
बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि रेयान ने पांच दिनों तक मिशेल की देखभाल की, क्योंकि वो हॉस्पिटल जाने के लिए तैयार नहीं थी. बाद में रेयान ने मिशेल से कहा कि अब उसका उससे कोई लेना-देना नहीं है. अभियोजक पक्ष ने बताया कि रेयान ने मिशेल को इन्फॉर्म किया था कि वो उससे रिलेशनशिप तोड़ना चाहता है. क्योंकि रिश्ता पूरी तरह से टॉक्सिक हो चुका था. हालांकि मिशेल ब्रेकअप नहीं करना चाहती थी. यही वजह रही, जिसने मिशेल को रेयान को बार-बार मैसेज करने पर मजबूर किया.
मिशेल ने किए सैकड़ों मैसेज और कॉल्स
मिशेल ने 15 से 26 फरवरी के दौरान अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड को सैकड़ों मैसेजेस और कॉल्स किए, जिनका उसे कोई जवाब नहीं मिला. 27 फरवरी को मिशेल हॉस्पिटल गई, क्योंकि उसे लगा कि उसे हेल्प की जरूरत है. उसकी जनरल एनेस्थीसिया के तहत सर्जरी की गई. अभियोजक ने कहा कि रेयान का कहना था कि इस बिहेवियर से उसको बहुत परेशानी हो रही थी. वो मिशेल के साथ किसी तरह का कोई कॉन्टैक्ट नहीं रखना चाहता था और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता था. हालांकि मिशेल के मैसेजेस और कॉल्स ने उसे बहुत परेशान किया.
वारिंगटन मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने मिशेल को 18 महीनों तक रेयान से कोई संपर्क नहीं साधने को कहा है. इसके अलावा, उसे 18 महीने के सामुदायिक आदेश की सजा भी सुनाई है. इस सजा के तहत वो 30 दिनों की पुनर्वास गतिविधि में हिस्सा लेगी, ताकि रेयान के साथ ब्रेकअप के दर्द से उभर सके और आगे बढ़ सके. मिशेल पर 5000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है और 39,600 रुपये का विक्टिम सरचार्ज देने का भी आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: कैसा महसूस होता है जब मौत नजदीक आती है? डॉक्टर ने 'डेथ एक्सपीरियंस' से जुड़े खोले कई राज