लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड एक्‍टर ब्रैड पिट डिवोर्स से हुई तकलीफ और बच्चों के प्रोटेक्‍शन को लेकर लगे सदम से उबरने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवा रहे हैं. वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि पिट अपनी खराब मनोदशा से उबरने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा ले रहे हैं.

समाचार पत्र 'नेशनल एंक्वायरर' ने एक सूत्र के हवाले से बताया, "पिट ने फिलर्स (गालों के गड्ढ़ो को भरने के लिए ), बोटोक्स (झुर्रियों को हटाने के लिए), पील्स (स्किन की ऊपरी परत हटाने) और साथ ही आंखों को भी चेहरे के अनुसार, सही जगह स्थापित करने संबंधी सर्जरी करवाई है."

सूत्र ने आगे कहा कि वह अंदर से टूटे हुए, मरे हुए शख्स जैसा महसूस कर रहे हैं. पिट के रिश्तेदार सर्जरी को लेकर चिंतित है और उन्होंने पिट से अपनी सूरत से खिलवाड़ नहीं करने को कहा है.