Bridal Care : शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. तो जल्द ही क्या आप भी दुल्हन बनने वाली हैं? दरअसल, होने वाली दुल्हन को त्वचा का खास ख्याल रखना जरूरी है, ताकि शादी के दिन त्वचा बेदाग और निखरी हो, सबकी स्किन अलग-अलग होती है. आज हम बात करेंगे सेंसिटिव स्किन (Bridal Sensitive Skin Care) के बारे में. यह वो स्किन टाइप है जो चीजों के प्रति जल्दी रिएक्ट करता है. क्या आपकी भी स्किन सेंसिटिव है? ऐसे में आपको अपनी त्वचा के प्रति खास सचेत रहना चाहिए. इस आर्टिकल के जरिए जानें कि सेंसिटिव स्किन का ध्यान कैसे रखा जाए...
इन प्रोडक्ट्स का यूज करें
सेंसिटिव स्किन पर जेल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें. ये प्रोडक्ट स्किन में आसानी से एब्जॉर्ब हो जाते हैं. चेहरे पर पाउडर प्रोडक्ट्स न लगाएं, इससे आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है.
स्किन के लिए सीटीएम है जरूरी
सेंसिटिव स्किन वाली लड़कियों को रोज सीटीएम का नियम फॉलो करना चाहिए. सीटीएम का मतलब है क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग चाहिए और ये आपको रोजाना करना चाहिए. क्लींजिंग के लिए माइल्ड फेस वॉश का यूज करें, टोनिंग के लिए रोज वॉटर लगाएं और त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए देसी चीज अपनाएं.
ऐसे दूर करें रेडनेस
सेंसिटिव स्किन पर जल्दी रेडनेस हो जाती है, जिसके कारण इचिंग भी होने लगती है. ऐसे में आप एलोवेरा का इस्तेमाल करें. इससे रेडनेस कम होने के साथ ही यह त्वचा की इचिंग को भी बंद करने में कारगर है. आप चाहें तो चंदन का पेस्ट भी आजमा सकती हैं. यह फेस को ठंडक देता है.
स्किन केयर में इन बातों को न भूलें
- अपनी स्किन पर कभी डायरेक्ट कोई प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें, पहले पैच टेस्ट करें.
- हार्श केमिकल वाले प्रोडक्ट्स त्वचा को बेहद हार्म पहुंचा सकते हैं, इनका यूज न करें.
- स्किन केयर के लिए प्राकृतिक या घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें, इससे नुकसान न के बराबर होता है.
- सेंसिटिव स्किन के लिए सस्ते मेकअप प्रोडक्ट न खरीदें, यह स्किन को बुरी तरह से लंबे समय के लिए नुकसान पहुंचा सकते हैं.
- स्किन सेंसिटिव पर हमेशा सनस्क्रीन लगाएं, इससे त्वचा सूरज की यूवी किरणों से डैमेज नहीं होती.
- स्किन सेंसिटिव पर ब्लीच करने से बचें, सिर्फ फेशियल करवाएं.
- मार्केट के केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स से बचने की कोशिश करें, होममेड फेस मास्क, स्क्रब और क्रीम यूज करें.
ये भी पढ़ें-