Brides Footwear: दुल्हन के लिए आउटफिट से लेकर फुटवेयर तक सभी चीजों को चुनना मुश्किल हो जाता है क्योंकि अपनी वेडिंग के लिए सही ऑउटफिट चुनते समय हर एक चीज का ध्यान रखना पड़ता है बजट से लेकर कलर कॉन्बिनेशन तक. कई बार ऐसा होता है कि लहंगे के नीचे फुटवेयर दब जाते हैं जिसके कारण हमारी फुटवेयर पर ज्यादा ध्यान नहीं जाता है. लेकिन आप भी अगर ऐसा ही सोच रहे हैं तो ऐसा सोचना गलत हो सकता है क्योंकि जितना जरूरी एक ब्राइड के लिए उसका लहंगा होता है, उतनी ही जरूरी फुटवियर भी होती है.


वहीं अगर आप सही फुटवेयर नहीं खरीदते हैं तो अपनी पूरी वेडिंग के दौरान अनकंफरटेबल रहेंगी. इसलिए सही ब्राइडल फुटवेयर खरीदना बहुत जरूरी होता है. अगर आपको अपने लिए फुटवियर चुनने में कंफ्यूजन है तो  हम आपके लिए लेकर आ गए हैं. कुछ ऐसे टिप्स जो कि आपको ब्राइडल फुटवेयर खरीदने में मदद जरूर करेंगे. 



  • कंफर्ट पर दें ध्यान- शादी  के लिए आपको कंफर्टेबल फुटवेयर को चुनना बेहद जरूरी हो जाता है. अगर आपके फुटवेयर कंफर्टेबल नहीं होंगे तो आप चल भी नहीं पाएंगे. ऐसे में आपके चेहरे का डिस्कंफर्ट और दर्द चेहरे पर दिखाई दे सकता है. इसीलिए आप अपने कंफर्ट को ध्यान में जरूर रखें.

  • लहंगे के मैचिंग का ही फुटवेयर चुने- बेहद जरूरी होता है कि हमारे फुटवियर हमारे आउटफिट के मैचिंग का ही हो. फुटवेयर आपके आउटफिट से मैच करना  स्टाइलिश ब्राइडल लुक पाने के लिए एक बहुत ही अच्छा तरीका होता है. आप इसके बारे में सोचती हैं तो आपको यह मालूम होगा की मैचिंग फुटवियर का इफेक्ट आपकी ब्राइडल लुक पर कितना खास लगता है. इसीलिए अपने लहंगे के रंग के अकॉर्डिंग ही अपने फुटवेयर को चुने.

  • लहंगे की लंबाई पर दें ध्यान- फुटवेयर चुनते समय आपको अपने लहंगे की लंबाई को भी ध्यान में रखना जरूरी होता है. ऐसा करना आपके लिए बहुत अच्छा साबित होगा. आपको सबसे पहले अपनी हिल की ऊंचाई के अनुसार अपने आउटफिट की लंबाई तय करनी चाहिए.


ये भी पढ़ें


Fashion Tips: गर्मियों के लिए बेस्ट हैं ये साड़ी, कम्फर्टेबल होने के साथ स्टाइलिश भी


Fashion Tips: अपने नेकलाइन के अनुसार चुनें ज्वेलरी, दिखेंगी खूबसूरत