Bridesmaids Tips: दुल्हन की दोस्त के लिए जरूरी टिप्स, शादी के दौरान उठाए उनकी कुछ जिम्मेदारियां
Bridesmaids Tips: आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी दोस्त के इस पल को पूरी तरह से खास बनाकर और भी अजीज बन जाएंगी
Bridesmaids Tips: आपकी सबसे बेस्ट फ्रेंड की शादी होने वाली है जिसके लिए आप काफी एक्साइटेड हैं, तो आपने सारी तैयारियां कर ली हैं! कपड़े, सैंडिल, मेकअप, तोहफा और ना जाने क्या क्या. पर इन सबसे भी ज्यादा आप यह सोचिए कि आपकी फ्रेंड जिसकी शादी है उसका क्या हाल हो रहा होगा. उसने अपनी शादी को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है कि नहीं शादी सही से होगी या नहीं कुछ कमी न रह जाए और न जाने क्या-क्या का टेंशन लिए वह बैठी हुई होगी. उस पर न जाने ही कितनी सारी शादी की जिम्मेदारियां होंगी. जिसे आप चाहे तो कम कर सकती हैं.
जी हां, आपने अब तक उनके हर सुख दूख में उनका साथ दिया होगा पर यह उनका सबसे खास उिन है इस दिन को और भी बेहतर बनाने के लिए अपने दोस्त के सर पर से कुछ टेंशन कम कर दें. उनकी कुछ जिम्मेदारियों को लेकर. और वो होगा कैसे आइए आज हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी दोस्त के इस पल को पूरी तरह से खास बनाकर और भी अजीज बन जाएंगी
पैसों के मामले में रहें ईमानदार
आप अपनी सहेली को पहले ही अपने बजट से रूबरू करादें ताकि वह आपसे उतनी ज्यादा भी एक्सपेटेंश्सन ना रख लें. वह आपसे ब्राइडल शावर पार्टी रखनी की उम्मीद कर सकती है पर आप उन्हें पहले ही सब क्लीयर कर के रखें. यदि आप अपने दोस्त को पहले ही बता दें तो आप अपने ही बजट में पूरा एंजॉय कर सकते हैं। यह आपके लिए सही रहेगा.
दुल्हन से करते रहें बात
शादी के कुछ दिन पहले से ही उनका हाचाल जरूर लेते रहें ताकि आपको उनकी परेशानियों के बारे में पता हो और आप समय रहते उसका हल निकाल सकें.
दुल्हन की अन्य दोस्तों के साथ करें दोस्ती
आपकी दोस्त की और भी कई दोस्त होंगी जिन्हें आप जानती नहीं होंगी, पर आप उनसे शादी के पहले से ही मिले जुले और बात करते रहें ताकि शादी की तैयारियों में आप सभी मिलकर दुल्हन की मदद कर सकें.
शादी के बीच में दुल्हन का रखें ख्याल
दुल्हन शादी वाले दिन रिती रिवाजों में इतनी व्यस्त रहती है कि उसे खाने तक का होश नहीं रहता आप दोस्त के नाते उन्हें बीच बीच में कुछ स्नैक्स और ड्रिंक देते रहें. जो उनके लिए बेहद जरूरी है.
जिम्मेदार बनें
आपकी दोस्त ने कुछ ऐसी जिम्मेदारी दी है जो शादी से जुड़ी है तो उसे नोट कर लें.
एंजॉय करें
शादी के बीच जिम्मेदारियों के साथ दुल्हन के सााि पूरा एन्जवॉय करें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो दुल्हन के साथ खुशनुमा माहौल नहीं बन पाएगा जो शादी में जरूरी है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:
Tips: वर्क फ्राॅम होम के कारण खराब हो रहा है बाॅडी पाॅश्चर, तो इन टिप्स से सुधारें