ब्रिगेड मैक्रॉन के जवां दिखने का राज छिपा है उनकी डायट में
बताते चलें, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प जब फ्रांस के दौरे पर आए थे तो उन्हों ने फ्रांस की फर्स्ट लेडी को उनकी परफेक्ट फिगर के लिए कॉम्पलिमेंट्स भी दिए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफोटोः इंस्टाग्राम
मई 2017 में इमेनुएल मैक्रॉन फ्रेंच के राष्ट्रपति बन गए.
गुइलम ने बताया कि चीज़ और वाइन मेन्यू में वापिस आ गई हैं जिसे पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सर्कोजी ने मेन्यू से हटवा दिया था.
ब्रिगेड मैक्रॉन रोजाना 10 फल और सब्जियों के लिए रिक्वेस्ट करती हैं. वे जंक फूड से दूर रहती हैं.
वे बताती हैं कि ये पूरी तरह से फ्रेंच देश है जहां कुकिंग के लिए पैलेस गार्डन से हर्ब्स मंगवाई जाती हैं.
ब्रिगिट ने मैक्रॉन का राजनीतिक कॅरियर बनाने के लिए अपना टीचिंग का प्रोफेशन छोड़ दिया.
मैक्रॉन ने सार्वजनिक तौर पर हमेशा कहा कि वह ब्रिगिट से अपने रिश्ते को कभी छुपाएंगे नहीं.
गुइलम बताती हैं कि जब भी ब्रिगेड का कुछ खाने का मन होता है तो वे उसकी इच्छा जाहिर कर देती हैं.
एल्सी पैलेस की हेड शेफ गुइलम गोमेज़ के अनुसार, ब्रिगेड ये सुनिश्चित करती हैं कि वे रोजाना 10 तरह के फल और सब्जियां जरूर खाएं.
ब्रिगेड मैक्रॉन कड़ी डायट लेती हैं और उसमें जल्दी से बदलाव नहीं करती.
आपको बता दें, ब्रिगेड मैक्रॉन के जवां दिखने का राज उनकी डायट में छिपा है. चलिए जानें, ब्रिगेड मैक्रॉन डायट में ऐसा क्या लेती हैं जो उन्हें हरदम यंग रखता है.
गुइलम ने संडे टेलिग्राफ को इंटरव्यू़ देने के दौरान बताया कि जब भी फूड की बात आती है तो ब्रिगेड मैक्रॉन बेहद ट्रेडशिनल हो जाती हैं.
वे ग्रीन जूस, सलाद सुपरफूड्स और महंगे फेशियल्स से खुद ही उम्र को मात दे देती हैं.
यहां तक की जब उन्हें वाइन या चीज़ खाने की इच्छा होती है तो वे उसे खाने से भी नहीं हिचकतीं.
क्या आपने कभी सोचा है कि ब्रिगेड मैक्रॉन इतनी जवां कैसे लगती हैं?
राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रॉन के साथ खड़े होकर वे और भी अधिक जवां लगती हैं.
मैक्रॉन के घरवाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे, लेकिन 2007 में दोनों ने शादी कर ली.
जी हां, ब्रिगेड मैक्रॉन ने खुद को खूब मेंटेन किया हुआ है.
आपको बता दें, फ्रेंच राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रॉन महज 17 वर्ष की उम्र में उन्हें खुद से 24 साल बड़ी अपनी टीचर ब्रिगिट से प्यार हो गया था. तीन बच्चों की मां ब्रिगिट एक ड्रामा क्लब चलाती थीं.
ब्रिगेड मैक्रॉन यानि फ्रांस 'फर्स्ट लेडी यूं तो अपने फ्रेंच राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रॉन से 24 साल बड़ी हैं. लेकिन दोनों की जोड़ी को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -