ब्रिटेन जंक फूड के ऑनलाइन विज्ञापन करने जा रहा है बैन, सरकार ने फैसले के पीछे बताई ये प्रमुख वजह
मोटापे से लड़ने के लिए ब्रिटेन में जंक फूड के ऑनलाइन विज्ञापन बैन हो जाएंगे.सरकार का कहना है कि देश के लोगों के स्वास्थ्य की ये सबसे प्रमुख समस्या है.
मोटापे के खिलाफ ब्रिटेन जंक फूड के ऑनलाइन विज्ञापन को प्रतिबंधित करने जा रहा है. मंगलवार को सरकार ने जनता के स्वास्थ्य को सुधारने के लिए बैन का प्रस्ताव पेश किया है. सरकार ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 ने पहले से ज्यादा जनता के स्वास्थ्य को आवश्यक बना दिया है.
मोटापे से लड़ने के लिए बैन होंगे जंक फूड के ऑनलाइन विज्ञापन
दावा है कि ब्रिटेन में लंबे समय तक जनता के स्वास्थ्य की सबसे बड़ी समस्या मोटापा रही है. आंकड़ों के मुताबिक, इंग्लैंड में कम से कम दो तिहाई युवाओं का वजन अधिक है और प्राथमिक स्कूल के बाद की उम्र के तीन में से एक बच्चा मोटा है. अगर प्रस्ताव को लागू कर दिया गया, तो शुगर, नमक, फैट के अत्यधिक मात्रा वाले फूड के ऑनलइान विज्ञापन रुक जाएंगे. सरकार के मंसूबे के मुताबिक, टेलीविजन पर रात 9 बजे से पहले स्वास्थ्य के लिए हानिकारक विज्ञापन का प्रसारण नहीं होगा.
ब्रिटिश सरकार ने स्वास्थ्य खतरों को देखते हुए लाने जा रही प्रस्ताव
स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉकन ने बयान में कहा, "हम जानते हैं कि बच्चे ज्यादा समय ऑनलाइन बिताते हैं, अभिभावक निश्चित होना चाहते हैं कि उनका संपर्क स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचानेवाले फूड के विज्ञापन से न हो. ये जिंदगी के लिए खान-पान की आदतों को प्रभावित कर सकता है." पहले से ज्ञात स्वास्थ्य जोखिम के अलावा, कोविड-19 ने दिखाया है कि कैसे मोटापा संक्रमित होने की सूरत में लोगों के लिए मौत समेत गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 के साथ अपने निजी अनुभव को शेयर करते हुए कहा है कि उन्हें वजन कम करने की जरूरत है.
Bigg Boss 14 पवित्रा पुनिया को नोमिनेशन से बचाने के लिए एजाज खान ने किया सबसे बड़ा त्याग
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )