लॉस एंजेलिस: सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स के फैन्स की कमी नहीं है. उनकी एक फैन की दीवानगी ऐसी थी कि उसने ब्रिटनी जैसा बनने के लिए ना सिर्फ 90 सर्जरी करवाई बल्कि खूब पैसा भी पानी की तरह बहाया.
ब्रिटनी के इस फैन का नाम ब्रायन रे है. कैलिफोर्निया के रहने वाले रे हमेशा से ब्रिटनी के दीवाने रहे हैं. बचपन से ही वे ब्रिटनी को फॉलो करते आ रहे थे.
'मेक मी' की सिंगर ब्रिटनी के लिए ब्रायन की दीवानगी ऐसी है कि उसने नाक से लेकर मोटा होने के इंजेक्शन, लेजर प्रोसेस से लेकर बाल हटवाने, होंठ और बोटोक्स इंजेक्शन पर करीब 80,000 डॉलर खर्च किया. इसके अलावा अपनी स्किन के लिए भी उन्होंने हर माह लोशन और क्रीम पर 500 डॉलर खर्च किया.
अपनी इस दीवानगी पर रे का कहना है कि जब मैं काफी छोटा था तो मुझे लगता था कि मैं उनकी तरह हूं. मेरे ऊपर जुनून सवार था, मैंने उनके सभी इंटरव्यू देखे. उनकी कोरियोग्राफी सीखी और उनकी जैसी स्मा इल के हासिल करने के लिए सर्जरी करवाई.
90 बार सर्जरी और 80,000 डॉलर खर्च कर ब्रिटनी स्पीयर्स जैसा बन गया है ये लड़का!
ABP News Bureau
Updated at:
06 Feb 2017 08:19 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -