दिल को रखना है सेहतमंद, तो रोजाना करें ब्रश: रिसर्च
आमतौर पर रोजाना ब्रश करने को दांतों की सेहत से जोड़ा जाता है. लेकिन एक हालिया रिसर्च के मुताबिक, रोजाना ब्रश करने से आपके दिल की सेहत की दुरूस्त हो सकती है.
![दिल को रखना है सेहतमंद, तो रोजाना करें ब्रश: रिसर्च Brush your teeth for a healthy heart: Study दिल को रखना है सेहतमंद, तो रोजाना करें ब्रश: रिसर्च](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/03120409/tooth-brush.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः हाल ही में आई एक रिसर्च में कहा गया है कि रोजाना ब्रश करने से न केवल दांतों की सेहत ठीक रहती है, बल्कि यह दिल के लिए भी फायदेमंद है. यूरोपीय जर्नल ऑफ प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी में प्रकाशित रिसर्च में कहा गया कि बार-बार ब्रश करने से दांतों को एट्रियल फाइब्रिलेशन और हार्ट फेल्योर के जोखिम को कम करता है.
पहले शोधों में ये बात सामने आई है कि दांतों की ठीक से सफाई ना करने और मौखिक स्वच्छता ना रखने के कारण ब्लड में बैक्टीरिया हो जाते हैं, जिससे शरीर में सूजन आ जाती है. अनियमित दिल की धड़कन और दिल की विफलता के जोखिमों को बढ़ाती है.
इस रिसर्च ने मौखिक स्वच्छता और इन दो स्थितियों की घटना के बीच संबंध की जांच की गई. रिसर्च ने 40 से 79 वर्ष की आयु के कोरियाई राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा प्रणाली के 161,286 प्रतिभागियों को शामिल किया गया. 2003 और 2004 के बीच की गई. रिसर्च में सामने आया कि जो लोग रोजाना अपने दांतों की देखभाल करते थे उनमें दिल की विफलता को जोखिम अन्य लोगों की तुलना में कम था.
ये खबर रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)