दिल्ली के इन मार्केट से खरीदें 500 रुपए से कम में वूलन कपड़े, गर्म इतनी की आप पहाड़ों में भी इसे पहन सकते हैं
अगर आप लेटेस्ट स्टाइल और फैशनेबल गर्म कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो दिल्ली में कई मार्केट ऐसे हैं जहां आपको ये सभी चीज़ें मिल सकती हैं. आइए जानते हैं उन मार्केट के बारे में ...
![दिल्ली के इन मार्केट से खरीदें 500 रुपए से कम में वूलन कपड़े, गर्म इतनी की आप पहाड़ों में भी इसे पहन सकते हैं Buy woolen clothes from this market of Delhi for less than Rs 500 दिल्ली के इन मार्केट से खरीदें 500 रुपए से कम में वूलन कपड़े, गर्म इतनी की आप पहाड़ों में भी इसे पहन सकते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/31/cb31de34db6f996d1e1772ac064a55e71704035948627247_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है और तापमान लगातार गिर रहा है. ऐसे में गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगी है. अगर आप भी सस्ते में अच्छे वूलन कपड़े खरीदना चाहते हैं तो दिल्ली के कुछ बाजार बेहतर विकल्प हैं. यहां आपको हर तरह के वूलन कपड़े किफायती कीमतों पर मिल जाएंगे. आप यहां से जैकेट, स्वेटर, मफ़लर, ग्लव्स, टोपी आसानी से 500 रुपए से भी कम में खरीद सकते हैं. अगर आप लेटेस्ट स्टाइल और फैशनेबल गर्म कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो दिल्ली के इन बाजार में आ सकती हैं जहां आपको ये सभी चीजें मिल सकती हैं.
जनपथ
जनपथ दिल्ली के सबसे प्रमुख और बड़े बाजारों में से एक है. यहां आपको हर प्रकार के गर्म कपड़े मिल जाएंगे. जनपथ की वूलन कपड़ों की दुकानों पर आपको सबसे लेटेस्ट डिजाइन और पैटर्न के साथ-साथ ट्रेडिशनल स्टाइल के वूलन कपड़े भी मिल जाएंगे. यहां कई ब्रांडेड कपड़े भी मिल जाते हैं. और क्वालिटी भी अच्छी होती है. और दाम भी काफी किफायती हैं.इसलिए, अगर आप भी बढ़िया क्वालिटी के लेटेस्ट वूलन कपड़े खरीदना चाहते हैं तो जनपथ बाजार आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
लाजपत नगर
लाजपत नगर दिल्ली के सबसे प्रमुख फैशन हब्स में से एक है. यहां कई बड़े और छोटे रिटेल स्टोर्स हैं इसके साथ ही पटरी बाजार भी लगती है. यहां नए फैशन और ट्रेंड्स के कपड़े बेचते हैं. विंटर सीज़न के दौरान, लाजपत नगर की दुकानों पर आपको नए डिजाइन के वूलेन स्वेटर, कार्डिगन, जैकेट और मफलर जैसे गर्म कपड़े मिल जाएंगे. यहां सभी कपड़े फैशनेबल और ट्रेंडी होते हैं. इतना ही नहीं, यहां आपको लेटेस्ट पैटर्न की वूलेन टोपियां भी काफी सस्ते दामों पर मिल जाएंगे.यहां आपको 500 के अंदर अच्चे जैकेट्स मिल जाएंगे.
सरोजनी नगर
यहां से आप विंटर आउटफिट्स जैसे वूलेन कोट, जैकेट, स्वेटर और कार्डिगन के साथ साथ स्कर्ट, टॉप्स, ड्रेस आदि भी खरीद सकती हैं. सभी कपड़े बेहद फैशनेबल और बजट फ्रेंडली होते हैं.इस बाजार में 300 रुपए से कम कीमत में बहुत ही अच्छे वूलन जैकेट आपको मिल जाएंगे. जैकेट्स बहुत ही गर्म और आरामदायक होते हैं. ट्रेंडी लेडीज आउटफिट्स के लिए सरोजनी नगर एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
ये भी पढ़ें : शिमला-मसूरी से हो गए हैं बोर? ट्राय करें ये खूबसूरत जगहें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)