Camphor Benefits: बचपन से ही हम बड़ों से कपूर के फायदों के बारे में सुनते आ रहे हैं. कपूर में एंटी बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं. इसके साथ-साथ इसकी एंटी इन्फ्लेमेटरी गुड दर्द दूर करने में भी मदद करती है. कपूर के एक खास इस्तेमाल और फायदे के बारे में आपको बता दें कि शरीर की कई समस्याओं को दूर करने के लिए कपूर का लेप बनाकर आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसलिए तो आप दर्द, जलन या फिर खुजली को दूर करने में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा भी कपूर के बहुत सारे फायदे हैं. आइए जानते हैं इन फायदों के बारे में विस्तार से.


कपूर के लेप के फायदे


दाद में- आपको दाद, खाज़, खुजली किसी भी तरह की परेशानी हो. इसमें आप कपूर को पीसकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे लॉन्ग या फिर पिपरमेंट के तेल में भी मिलाकर इसका लेप बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है. इस लेप को आप रोजाना रात में सोते समय दाद पर लगा लें, इससे दाद जल्द ही ठीक हो जाएगा. दाद फंगल इंफेक्शन के कारण हो जाते हैं और फिर फैलने भी लगता है. ऐसे में कपूर का लेप त्वचा की समस्या को ठीक करने में आपकी मदद करता है. पहले तो इसका एंटी फंगल  इंफेक्शन पर काम करता है और फिर स्किन को शांत करता है. इससे जलन और खुजली को कम करने में मदद मिलती है .


एक्ने होने पर- एक्ने दो प्रकार के होते हैं या तो हार्मोनल कारणों की वजह से या फिर ऑइली स्किन. वह गंदगी की वजह से इन दोनों स्थितियों में एक्ने तेजी से बढ़ते हैं. ऐसे में आप सबसे पहले एक्ने के बैक्टीरिया को कंट्रोल करने का सबसे पहला स्टेप होता है. दूसरा इसे फैलने से रोकना होता है. इसके लिए आप कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं. कपूर और नींबू के लेप  से इसका पर असर ज्यादा अच्छा दिखाई देगा. यह लेप  एंटीफंगल , एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल होता है. यह मुंहासे या फिर फुंसी को कम करने में भी मदद करता है. नींबू चेहरे के अंदर तक सफाई करता है और ऑयल प्रोडक्शन को भी रोकता है.


जलने पर- अगर आप किसी भी कारण से जल गए हैं तो ऐसे में कपूर का लेप लगाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. जले हुए घाव को ठीक करने के लिए आप कपूर के लेप  या फिर क्रीम को तैयार करके का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एंटीसेप्टिक होता है. इसके लिए आपको कपूर को पीसकर उसमें शहद मिलाना होगा. फिर से अपने घाव पर लगा ले पहले आप की जलन को यह कम कर देगा और फिर घाव को भी ठीक करने में मदद करेगा.


फटी एड़ियों में- कपूर आपकी स्किन को शांत और मॉइश्चराइज करने में फायदेमंद होता है. इसलिए आप फटी हुई एड़ियों के इलाज में कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं. फटी एड़िया बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण हो सकती है. ऐसे में इंफेक्शन को ठीक करने के लिए स्किन को मॉइश्चराइजर की जरूरत होती है. ऐसे में कपूर का इस्तेमाल कर सकती है.


ये भी पढ़ें


Benefits of Sleeping on Ground: जमींन पर सोने से सेहत को मिलते है कई फायदे, जानें


Food Poisoning: गर्मियों में फ़ूड पॉइजनिंग से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके, नहीं पड़ेंगे बीमार




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.