जब बात नुकसानदेह तत्वों की आती है, तो हम ज्यादातर खानेवाली सामग्रियों के बारे में सावधान रहते हैं. लेकिन उसके अलावा कई ऐसे अन्य प्रोडक्ट्स हैं जिसका हम हो सकता है  रोजाना इस्तेमाल करते हों और वो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हों. कपूर किसी न किसी रूप में कुछ वजहों से इस्तेमाल किया जाता है. दुर्गंध से छुटकारा पाने और स्कैल्प से रुसी हटाने के लिए उसका इस्तेमाल होता है. लेकिन किसी भी चीज का अत्यधिक इस्तेमाल समस्याएं बढ़ा सकती हैं. अगर आप अक्सर कपूर का इस्तेमाल करते हैं, तो जानिए क्या-क्या साइड-इफेक्ट्स हो सकते हैं.


आपका गला प्रभावित कर सकता है- कोरोन वायरस की वर्तमान महामारी और प्रदूषण स्तर की बढ़ोतरी को देखते हुए आप नहीं चाहते होंगे कि कुछ और आपके लंग्स की हालत को प्रभावित करे. विशेषज्ञों का कहना है कि घर में कपूर के जलाने से सांस की समस्याएं हो सकती हैं. ये ज्यादा खतरनाक उन लोगों के लिए और भी हो सकता है, जिनको पहले से ही सांस की समस्या है.


होठों को सुखा देता है- हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग स्किन है. ये पूरे शरीर को ढंकता है और नीचे के नाजुक अंग की भी हिफाजत करता है. दूसरी तरफ होंठ बहुत ज्यादा कोमल होता है. आपको जरूर उसकी खास देखभाल करनी चाहिए. कपूर के संपर्क में आने से होंठ को ज्यादा सूखा बना सकता है. लिहाजा कपूर को प्रत्यक्ष तौर पर घरेलू इलाज के लिए कभी नहीं होंठ पर इस्तेमाल करना चाहिए. इससे सूखापन होगा और आपके होंठ को ज्यादा विचित्र बना देगा.


छाती समस्या की वजह बन सकता है- हालांकि हम पहले से महामारी से जूझ रहे हैं, ऐसे में हम नहीं चाहते कि कोई अन्य स्वास्थ्य समस्या हमारे आसपास हो. अन्य सभी बीमारियों के अलावा, कपूर छाती में असुविधा की वजह बन सकता है. स्वास्थ्य रिपोर्ट के मुताबिक उससे सूजन और छाती के पास जकड़न हो सकती है.


प्राकृतिक तरीके से अपनी डाइट में जोड़ें विटामिन्स और जिंक, ये फूड हैं उपयुक्त


गोवा सरकार का बड़ा एलान, कोविड-19 के इलाज प्रोटोकॉल में Baricitinib दवा को किया शामिल