How To Flush Kidney Stone: आजकल लोगों को पथरी की समस्या बहुत परेशान करने लगी है. किडनी में स्टोन होना आम बात हो गई है. हालांकि किडनी में स्टोन के दर्द को झेल पाना मुश्किल है. कई बार स्टोन की वजह से पेशाब रुकने की समस्या भी पैदा हो जाती है. कुछ लोगों का कहना है कि बीयर पीने से किडनी के स्टोन को निकालने में मदद मिलती है.


कहा जाता है कि बीयर एक डिउरेटिक्स के रूप में काम करती है जो शरीर में टॉयलेट को बढ़ाने में मदद करता है. बीयर पीने से टॉयलेट ज्यादा आता है. इसलिए ये कहा जा सकता है कि स्टोन के छोटे-छोटे टुकड़े टॉयलेट के जरिए बाहर निकल सकते हैं, लेकिन ज्यादा बीयर पीने से आपको ये नुकसान भी हो सकते हैं.


1- बड़े स्टोन नहीं निकल सकते- अगर आपके शरीर में स्टोन के साइज बड़े हैं तो मुश्किल हो सकती है. अगर 5 mm से कम स्टोन का साइज है तो ये टॉयलेट के जरिए निकल जाते हैं, लेकिन बड़े साइज के स्टोन निकालने के लिए आपको डॉक्टर से ही सलाह लेनी चाहिए.
2- बीयर से डिहाइड्रेशन होता है- अधिक बीयर पीने से किडनी को शरीर से ब्लड को प्योर करने में ज्यादा मेहनत लगती है. इससे किडनी पर ज्यादा दबाव पड़ता है. बीयर पीने से शरीर में डिहाइड्रेशन होने लगता है. इससे शरीर की कोशिकाओं और फंक्शनिंग पर असर पड़ता है.
3- बढ़ सकता है स्टोन का साइज- लंबे समय तक बीयर पीने से किडनी में स्टोन का साइज बढ़ सकता है. बीयर शरीर में हाई ऑक्सालेट के लेवल को बढ़ाता है. जो स्टोन बनाने या उसके साइज को बढ़ाने का काम करता है.
4- किडनी के रोग बढ़ सकते हैं- जो लोग ज्यादा बीयर पीते हैं उन्हें किडनी के रोग होने का खतरा ज्यादा रहता है. ऐसा करने से क्रोनिक किडनी डिजीज हो सकती है.
5- पथरी का दर्द बढ़ सकता है- जिन लोगों को किडनी में पथरी है कई बार बीयर पीने से ये दर्द और बढ़ सकता है. कई बार पेशाब के रास्ते में स्टोन फंस जाता है जिससे आप पेशाब नहीं कर पाते और दर्द तेज हो जाता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Skin Care: त्वचा के लिए बेस्ट हैं ये जूस, पाएं ग्लोइंग और चमकदार स्किन


ये भी पढ़ें: Rakhi Makeup Tips: रक्षाबंधन पर इन स्टेप्स को फॉलो कर करें मेकअप, किसी भी आउटफिट में हटकर आएंगी नजर