खीरा खाने के बाद पानी पीना हो सकता है नुकसान दायक, इन बातों का रखें ख्याल
अगर आप भी अब तक खीरा खाने के बाद पानी पीते आएं है तो तुरंत बंद जर दीजिये, इससे आपकी सेहत को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं.
खीरा हर किसी को खाना पसंद होता है गर्मियों के दिनों में लोग और खीरे को खाना पसंद करते हैं खीरे में 95 परसेंट तक पानी होता है और इसमें मैग्नीशियम, पोटैशियम, मैगनीज, विटामीन सी और के होते हैं, वहीं इसके छिलके में सिलिका जैसा आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं. लेकिन खीरा खाना फायदे के साथ नुकसान दायक भी हो सकता है अगर आप खीरा खाने के तुरंत बाद पानी पी लेते है तो ये आपको परेशानी में डाल सकता है. जानिए क्या होता खीरा खाने के बाद पानी पीने से.
हड्डियां होती हैं मजबूत- खीरा हड्डियों को भी मजबूत करता है और इम्युनिटी भी बढ़ाता है. वहीं खीरे का छिलका भी बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन बचपन से आपने सुना होगा कि घर के बड़े-बूढ़े हमेशा कहते हैं कि खीरा खाने के बाद पानी ना पियो.
खीरा खाने के बाद पानी पीने से होते हैं ये नुकसान-
खीरा खाने के बाद पानी पीने से खाद्य पदार्थों को पचाने वाले पेट के एसिड ठीक से काम नहीं करते हैं.
आप खीरा खाकर पानी पी लेंगे तो लूज मोशन और डायरिया का सामना करना पड़ सकता है.
खीरे के बाद पानी पीने से शरीर का पीएच लेवल डिस्टर्ब हो जाता है.
स्किन और बालों के लिए फायदेमंद- खीरा खाना स्किन और बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है .इस फल के पोषक तत्व तभी शरीर में अवशोषित हो सकता है जब हम उसे खाने के बाद पानी ना पिएं क्योंकि ऐसा करने से पाचन प्रकिया में समस्या हो सकती है. खीरा गर्मियों में काफी लाभदायक माना जाता है, और हेल्दी डाइट के लिए ये बेहद जरूरी है. क्योंकि इसमें विटामिन सी, फाइबर, एंटी ऑक्सीडेंट होता है जो शरीर के फ्री रेडिकल्स को दूर करता है.
ये भी पढ़ें: दलिया या ओट्स वजन कम करने के लिए क्या है फायदेमंद?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )