क्या दिमाग भी हो सकता है बीमार?, जानें एक्सपर्ट्स की राय
मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए यह वेबिनार रविवार को आयोजित हुआ. इसमें मनोरोग संबंधी चुनौतियों के समाधान के लिए टिप्स सुझाए गए.
कोरोना वायरस के चलते देश में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से लोगों को लगभग 2 महीने का समय अपने घर पर रहकर गुजारना पड़ा. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कोरोना महामारी के बाद से डिप्रेशन के मामलों में वृद्धि देखी गई है. ऐसा भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर में देखने को मिला है. क्या आप जानते हैं कि दिमाग भी हो सकता है बीमार? जानें एक्सपर्ट्स की राय
शरीर के अन्य अंगों की तरह दिमाग में भी समस्याएं हो सकती हैं और वह भी बीमार हो सकता है जो आगे जाकर मनोरोग में तब्दील हो सकता है. विशेषज्ञों ने यह बात कही है.
'क्या आपका दिमाग खुश है' विषय पर आयोजित बेविनार में मनोवैज्ञानिक चिकित्सक निवेदिता सिंह ने कहा कि हालांकि आमतौर पर लोग इसे स्वीकार नहीं करते हैं, लेकिन यह सच है कि जब भी हमारे सामने कोई ऐसी चुनौती आती है जो दिमाग से जुड़ी होती है तो इससे हमारा दिमाग बीमार हो सकता है और आगे सिजोफ्रेनिया, अवसाद, बाई पोलर, अत्यधिक चिंता जैसी बीमारी हो सकती है. ऐसे वक्त में मनोवैज्ञानिक की सलाह की जरूरत होती है.
मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए यह वेबिनार रविवार को आयोजित हुआ. इस अवसर पर निवेदिता ने कहा, "आजकल लोग मानसिक स्वास्थ्य और मनोरोग को लेकर भ्रम में है. वे इस बात को स्वीकार नहीं करना चाहते कि शरीर के दूसरे अंगों की तरह दिमाग भी बीमार हो सकता है."
इस वेबिनार को टेक्सास यूनिवर्सिटी में बिजनेस के प्रोफेसर राज रघुनाथन ने भी संबोधित किया. उन्होंने मनोरोग संबंधी चुनौतियों के समाधान के लिए टिप्स सुझाए.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 1118043 हो गई है. वहीं, इस संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 27,497 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 700086 लोग ठीक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:
बढ़ती उम्र में शरीर रहने लगा है सुस्त, आजमाइये इन 6 तरीकों को और पाएं युवाओं जैसी एनर्जी
सेहत के लिए खजाने से कम नहीं फ्लैक्स सीड, अलसी के बीज से पायें चमकती त्वचा और हेल्दी बॉडी