Relationship Tips: आपसे बिल्कुल अलग है आपका पार्टनर, तो इस तरह बनाएं रिश्ते को मजबूत
Can Opposites Stay Together: किसी भी रिश्ते में नोक-झोंक होना आम बात है. लेकिन अगर पति पत्नी एक दूसरे से बिल्कुल अलग हों तो तकरार और बढ़ जाती है. ऐसे में आप अपोजिट पार्टनर के साथ इस तरह डील करें.
Opposite Personalities Relationship: ये बात सच है कि अपोजिट के साथ हमेशा अट्रैक्शन रहता है. कुछ पति-पत्नि ऐसे होते हैं जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग होते हैं. ये सोचकर तो अच्छा लगता है, लेकिन कई बार इससे लड़ाई-झगड़े बढ़ जाते हैं. सोचिए जिसकी एक बात भी आपसे न मिले उसके साथ रहना कितना मुश्किल होगा. हालांकि कुछ लोग इसे एडवांटेज के रूप में लेते हैं. इसे एक-दूसरे का पूरक मानते हैं. वो एक दूसरे का साथ देते हैं और उनके बीच अच्छी बॉंडिंग देखने को मिलती है. अगर आपका पार्टनर भी आपसे बिल्कुल अलग है तो इन बातों का ध्यान रखें.
1- अगर आपका और आपके पार्टनर का स्वभाव अलग है तो आप दोनों के स्ट्रॉन्ग और वीक पॉइंट्स अलग होंगे. ऐसे में आप एक दूसरे के साथ रहते हुए इनका फायदा उठा सकते हैं. एक दूसरे की मदद कर सकते हैं.
2- आप भले ही एक जैसे न हों, लेकिन रिश्ते को बनाने के लिए आपको एक दूसरे के साथ बातचीत जरूर करनी चाहिए. आपको एक दूसरे की बात सुननी चाहिए. इससे आपके रिश्ते की मजबूती मिलेगी. एक दूसरे की पसंद ना पसंद को जान पाएंगे.
3- अगर आप लोगों के विचार और सोच नहीं मिलती है तो एक दूसरे को स्पेस दें. आपके विचार और रुचि अलग हैं तो रिश्ते में एक-दूसरे को स्पेस देना बहुत जरूरी है. एक दूसरे पर अपनी सोच न थोपें. इससे आपका रिश्ता मजबूत और लंबा चलेगा.
4- कई बार हम आपने कंफर्ट जोन में ही रहने लगते हैं. ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपसे विरोधी हैं तो आपके पास मौका है उनसे कुछ नया सीखने का. आप दोनों एक दूसरे के बारे में काफी बातें सीख सकते हैं.
5- प्रतिस्पर्धा किसी भी रिश्ते को खराब कर देती है. ऐसे में कई बार लोग खुद को और अपने विचारों को सुपीरियर बनाने के चक्कर में अपने रिश्ते को खत्म कर लेते हैं. भले ही आप एक दूसरे से अलग हों, लेकिन एक दूसरे के विचारों और सोच का भरपूर सम्मान करें. इससे रिश्ता मजबूत होगा.
ये भी पढ़ें: Broken Relationship: ब्रेकअप के बाद भी रिश्ता करना चाहते हैं ठीक? भूलकर भी न करें ये गलतियां