क्या आपके पास कोविड-19 की वैक्सीन लगवाते वक्त बांह चुनने का विकल्प है? जानें जवाब
कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को सुरक्षा देने का काम दुनिया भर में चल रहा है. भारत भी एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने के बाद टीकाकरण के अगले चरण की तैयारी में है. लेकिन, अभी भी लोग इस बात को लेकर दुविधा में हैं कि उन्हें किस बांह पर वैक्सीन लगवानी चाहिए.
![क्या आपके पास कोविड-19 की वैक्सीन लगवाते वक्त बांह चुनने का विकल्प है? जानें जवाब Can you choose which arm you get the covid-19 vaccine in? Here are answers क्या आपके पास कोविड-19 की वैक्सीन लगवाते वक्त बांह चुनने का विकल्प है? जानें जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/25205141/pjimage-11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक करोड़ से ज्यादा लोगों को सफलतापूर्वक कोविड-19 वैक्सीन लगाए जाने के बाद भारत अगले महीने से दूसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहा है. इस दौरान सरकार की प्राथमिकता में बुजुर्ग नागरिक और 50 साल से ऊपर के लोग शामिल हैं. वैक्सीन लगाने के बारे में लोगों के पास बहुत सारे सवाल और शंकाओं का होना स्वाभाविक है. लेकिन, किसी भी वैक्सीन के इस्तेमाल का सबसे आम एक साइड इफेक्ट इंजेक्शन की जगह पर दर्द है. कुछ लोगों को इतना ज्यादा दर्द होता है कि उनका चलना, कई दिनों तक बाजू उठाना मुश्किल हो जाता है.
वर्तमान में कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए टीकाकरण का अभियान कोविड-19 के इलाज में जुटे डॉक्टरों और नर्सों पर फोकस किया गया है. उम्मीद है कि वैक्सीन जल्द ही आम लोगों के लिए भी उपलब्ध हो सकती है. कोविड-19 की वैक्सीन भी ज्यादातर वैक्सीन की तरह ठीक बांह के ऊपर लगाई जा रही है. दुनिया भर में अधिकतर स्वीकृत वैक्सीन अब तक दो खुराक वाली हैं. पहले डोज के करीब एक महीने बाद दूसरा डोज लगाया जा रहा है.
क्या कोविड-19 वैक्सीन के वक्त बांह चुनने का विकल्प होता है? इसका सीधा जवाब हां में है. किसी अन्य वैक्सीन की तरह आप कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए भी अपने बांह को चुन सकते हैं. मैक्स अस्पताल, गुरुग्राम में एसिसोएट कंसल्टेंट डॉक्टर सुनील सेकरी कहते हैं, "कोविड-19 वैक्सीन का लगवाना ठीक किसी अन्य फ्लू का डोज लगवाने की तरह है जिसका आपने बचपन से इस्तेमाल किया है." लेकिन, विकल्प सिर्फ आपके साथ है और डॉक्टर सुझाव दे सकते हैं कि किस बाजू पर इंजेक्शन लगवाना है. उस सवाल का ठीक या गलत जवाब नहीं है.
किस बांह पर आपको कोविड-19 की वैक्सीन लगवानी चाहिए? इस सवाल का जवाब भी निश्चित रूप से आप हैं. हालांकि, कुछ फैक्टर इस बात का फैसला करने में मदद कर सकते हैं कि किस बाजू पर आपको वैक्सीन का इस्तेमाल करना चाहिए. उसमें से एक प्रमुख फैक्टर आपका प्रमुख बांह है. कुछ लोग सोचते हैं कि बांह की गति अंत आखिरकार पीड़ा से राहत दिलाने में मदद करती है, और इसलिए , अपने प्रमुख बांह में वैक्सीन लगवाने को चुनते हैं. डॉक्टर सेकरी ने बताया कि कुछ लोग वैक्सीन लेने के लिए अपने प्रमुख बांह को चुन सकते हैं क्योंकि ये बांह पूरे दिन ज्यादा गति करती है. बांह की लगातार गति प्रभावित जगह पर रक्त प्रवाह को बढ़ा सकती है जो टीकाकरण के बाद उस बांह के दर्द से छुटकारा में मददगार हो सकता है.
क्या आप वैक्सीन का दूसरा डोज अन्य बांह पर लगवा सकते हैं? एक बार फिर इस सवाल का जवाब हां की शक्ल में है. आप चुन सकते हैं कि किस बांह पर वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाना चाहते हैं, और डोज के पहले इंजेक्शन वाली जगह से अन्य भी हो सकता है. डॉक्टर सुनील स्पष्ट करते हैं कि जब आप दूसरा खुराक लेते हैं, तो दोनों में से किसी भी बांह पर वैक्सीन लगवाने का खतरा नहीं होता है, ये पूरी तरह आपके विकल्प पर निर्भर करता है. आप टीकाकरण के दौरान अपनी सुविधा को देखते हुए बांह पर वैक्सीन लगवाने का फैसला कर सकते हैं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)