Cancer: सावधान! अगर कैंसर का शुरुआत में ही पता करना है तो इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
WHO के अनुसार, दुनिया के 20 फीसदी कैंसर मरीज भारत में ही हैं. इस बीमारी के कारण दुनियाभर में हर साल 75,000 हजार लोगों की जान जाती है. इसका पता अगर शुरू में चल जाए तो इससे जीता जा सकता है
How to Identify Cancer : कैंसर एक ऐसी खतरनाक और जानलेवा बीमारी है जिससे लड़ना बहुत मुश्किल है. डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में हर घंटे में 159 लोगों की मौत कैंसर से होती है. राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम के पुराने आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2020 में करीब 14 लाख लोगों की कैंसर से मौत हुई. कैंसर के मरीजों की संख्या में हर साल 12.8 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, मौजूदा समय में दुनिया के 20 फीसदी कैंसर मरीज भारत में ही हैं. इस बीमारी के कारण हर साल 75,000 हजार लोगों की जान जाती है. कैंसर का पता अगर शुरू में चल जाए तो इससे जीता जा सकता है, लेकिन जैसे-जैसे इसमें देरी होती है, वैसे-वैसे इसकी जटिलता बढ़ती है. इस बीमारी के साथ सबसे बड़ी समस्या यही है कि लोग इस बीमारी के शुरुआती चरण को पहचान नहीं पाते हैं. आज हम आपको बताएंगे कैंसर के शुरुआती लक्षण, ताकि भविष्य में आप किसी भी अनहोनी से बच सकें.
1. खांसी को न करें नजरअंदाज
खांसी ऐसी समस्या है जो लोगों को बीच-बीच में होती रहती है. खांसी आमतौर पर वायरल इंफेक्शन, अस्थमा, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) और गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GERD) की वजह से होती है. लेकिन खांसी लगातार हो रही है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं. यह फेफड़ों के कैंसर का लक्षण हो सकता है. ऐसी स्थिति में आपको बार-बार गला साफ करने का मन करेगा. खांसी में अगर खून आ रहा है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं.
2. आंत से होने वाले इन बदलावों पर दें ध्यान
अगर आपकी आंतों में लगातार बदलाव आ रहा है तो यह कैंसर का लक्षण हो सकता है. यूके नेशनल हेल्थ सर्विसेज (NHS) के मुताबिक, आंत कैंसर (Bowel Cancer) में मरीज को बार-बार पेशाब लगता है. पेशाब के साथ कई बार खून भी आता है. ऐसे में आपको इस लक्षण पर भी ध्यान देना चाहिए.
3. शरीर पर बनने वाली गांठ पर दें ध्यान
आपके शरीर में अचानक कहीं कोई गांठ उभर रही है तो आपको सावधान होने की जरूरत है. अगर सख्ती से छून पर गांठ में दर्द हो या उनमें सूजन हो तो यह कैंसर की स्थिति हो सकती है. गांठ का धीरे-धीरे बढ़ना भी खतरे की घंटी है. इस तरह की गांठ आपको स्तन पर, अंडकोष में, गर्दन में, बांहों और पैरों में बन जाए तो खतरा समझ जाएं.
4. तिल के आकार पर भी रखें नजर
कैंसर के शुरुआती चरण को पहचानने के लिए आपको इस लक्षण को भी ध्यान में रखना चाहिए. शरीर पर कहीं कोई तिल है तो उसके आकार को लगातार देखते रहें. अगर इसका आकार और रंग बदल रहा है तो यह मेलेनोमा (Melanoma) का संकेत हो सकता है, जो त्वचा कैंसर (Skin cancer) की सबसे बड़ी वजह है.
5. वजन पर भी दें ध्यान
एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आपका वजन अचानक घट रहा है तो सावधान रहें. यह कैंसर का लक्षण हो सकता है. Cancer.Net की मानें तो, यह बीमारी का पहला दिखाई देने वाला संकेत हो सकता है. अमेरिकन कैंसर सोसाइटी (ACS) का कहना है कि अचानक वजन घटना पेट, पैनक्रियाज, एसोफैगस और फेफड़ों को प्रभावित करने वाले कैंसर के संकेत हो सकते हैं.
6. क्या भोजन निगलने में आ रही दिक्कत
अगर भोजन को निगलने में दिक्कत है तो आपको डिस्पैगिया (Dysphagia) है. यह तब होता है जब कैंसर रोगियों के गले में ट्यूमर बढ़ रहा होता है. यह भोजन निगलने वाली नली को जाम करता है, इसलिए खाने को निगलने में दिक्कत होती है.
7. पेशाब में खून का आना ठीक नहीं
अगर आपके पेशाब में खून आ रहा है तो सावधान रहें. यह खून मूत्राशय के कैंसर का सबसे आम लक्षण हो सकता है. इस स्थिति को चिकित्सकीय रूप से हेमट्यूरिया कहा जाता है और यह आमतौर पर दर्द रहित होता है. हालांकि, प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित कुछ पुरुषों के पेशाब में रक्त भी दिखाई देता है. यह प्रोस्टेट से रक्तस्राव के कारण होता है.
ये भी पढ़ें: