Laundry Detergent: कपड़े धोने के अलावा सर्फ से चमकाई जा सकती हैं ये चीजें, बस यूज करने का मेथड अलग
Multiple Use Of Laundry Detergent: कपड़ों की सफाई के लिए आप जिस डिटर्जेंट का उपयोग करते हैं, उससे घर की अन्य चीजों की सफाई भी की जा सकती है, बस यूज करने का तरीका अलग होता है.
Use of Detergent: कपड़े धोने के लिए उपयोग होने वाला सर्फ सिर्फ कपड़ों के दाग नहीं हटाता है बल्कि घर के साथ ही अपनी डेली लाइफ में उपयोग होने वाली कई चीजों को आप लॉन्ड्री डिटर्जेंट से चमका सकते हैं. ये चीजें क्या हैं और इन्हें साफ करने के लिए लॉन्ड्री डिटर्जेंट (Laundry Detergent) का उपयोग किस तरह से करना चाहिए, इस बारे में यहां आपको डिटेल से बताया जा रहा है...
ऐसे बनाएं ऑल पर्पज क्लीनर
आप अपने लॉन्ड्री डिटर्जेंट से ऑल पर्पज क्लीनर भी बना सकते हैं. इसके लिए आप 4 लीटर पानी में 1 बड़ा चम्मच लॉन्ड्री डिटर्जेंट और 80 मिली लीटर ब्लीच मिलाएं. इन चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें. घर के अंदर यदि प्लास्टिक पेंट करा रखा है तो आप अपनी दीवारों को चमकाने के लिए इस सलूशन का उपयोग कर सकते हैं. फर्नीचर पर जमा डस्ट को क्लीन कर सकते हैं और रैक, स्लेप इत्यादि की सफाई कर सकते हैं.
आपके घर का फर्श
आप भले ही फ्लोर क्लीनर से अपने घर में रोज पोछा लगवाते हैं. लेकिन फिर भी एक समय के बाद फर्श की चमक में कुछ धुंधलापन आ जाता है. इस खोई हुई चमक को फिर से पाने के लिए आप गर्म पानी में लॉन्ड्री डिटर्जेंट डालकर फर्श की धुलाई करवा दीजिए और फिर पानी को वाइपर से अच्छी तरह क्लीन करने के बाद सूखे कपड़े से पोछा लगवा दीजिए. फि देखिए फर्श की शाइन...एक अलग ही ब्राइटनेस नजर आएगी आपको.
कार की सफाई
लॉन्ड्री डिटर्जेंट को पानी में डालकर कार की सफाई करने से कार की चमक नई जैसी हो जाती है. लेकिन इसके लिए बहुत अधिक लॉन्ड्री डिटर्जेंट की आवश्यकता नहीं होती है. बल्कि एक बड़ी बाल्टी में सिर्फ एक चम्मच लॉन्ड्री डिटर्जेंट मिलाना होता है. अधिक मात्रा में इसका उपयोग कार के पेंट वर्क की शाइन पर बुरा असर डाल सकता है.
कार्पेट पर लगे दाग
हर बार आप अपने घर के कार्पेट को ड्राइक्लीन के लिए नहीं दे सकते. खासकर तब तो बिल्कुल नहीं जब कुछ ही दिन पहले ये ड्राइक्लीन होकर आया हो और बच्चे ने इस पर खाना या कोई अन्य चीज गिरा दी हो, जिसके दाग से आपका कार्पेट एकदम भद्दा दिखने लगा हो. इस स्थिति में आप लॉन्ड्री डिटर्जेंट को क्लीनर की तरह उपयोग कर सकते हैं. सबसे पहले सूखे कपड़े से उन दाग को साफ करें. रगड़ना बिल्कुल नहीं है. इसके बाद गुनगुने पानी में थोड़ा-सा लॉन्ड्री डिटर्जेंट मिलाकर दाग को हल्के हाथों से साफ करें. फिर दो बार साफ पानी में कपड़ा गीला करके दाग को साफ करें.
माइक्रोवेव की सफाई
माइक्रोवेव की ऊपरी रैक पर ग्रीसी और डस्टी परत बन गई है तो इसकी सफाई के लिए भी आप लॉन्ड्री डिटर्जेंट का उपयोग कर सकते हैं. गुनगुने पानी में लॉन्ड्री डिटर्जेंट मिक्स करें और इस पानी को टब में भरकर माइक्रोवेव रैक को रातभर के लिए इसमें डुबोकर छोड़ दें. सुबह डिश क्लीनर स्क्रब से इसे साफ करें.
यह भी पढ़ें: क्यों रहती है हर समय थकान और किसी काम में नहीं लगता मन? आपकी डायट नहीं ये है असली वजह
यह भी पढ़ें: दिन की शुरुआत में ना करें ये गलती, दूध से बने इन 3 फू्ड्स को खाली पेट खाया तो बीपी हो जाएगा लो