हर रिलेशनशिप प्यार, भरोसा और वफादारी पर टिका होता है. ऐसे रिश्ते बहुत गहरे और लंबे समय तक चलने वाले होते हैं. हालांकि इसके बाद भी कुछ लोग अपने पार्टनर को लेकर बहुत इनसिक्योर रहते हैं. उनके पार्टनर को भी इस बात का एहसास होता तो है लेकिन वो इसे अपने लिए बहुत ज्यादा प्यार समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं. कुछ खास संकेतों से आप जान सकते हैं कि आपका पार्टनर सच में आपको लेकर असुरक्षित महसूस करता है या नहीं.
बार-बार सवाल करना- अगर पार्टनर कभी-कभी ये सवाल करता है कि आप क्या कर रहे हैं तो समझ में आता है, लेकिन अगर यही सवाल बार-बार दोहराया जा रहा है, तो यह एक तरह की दखलअंदाजी हो सकती है. इस बात को समझने की कोशिश करें कि हो सकता है कि आपका पार्टनर वास्तव में आपको लेकर इनसिक्योर महसूस करता है.
हमेशा साथ रहने की जिद- रिलेशनशिप की शुरुआत में तो ये अच्छा लगता है कि आपका पार्टनर केवल आपके साथ रहना चाहता है लेकिन आगे जाकर यह आपके लिए एक मुसीबत बन जाता है. निश्चित रूप से आपके पार्टनर आपको लेकर असुरक्षित महसूस करते हैं इसलिए वो हर जगह आपके साथ रहना चाहते हैं. ऐसे में आपको बैठकर उनसे बात करने की जरूरत है.
हर बार आश्वासन लेना- कई लोग बार-बार पार्टनर से इस बात का आश्वासन लेते हैं कि वो उनसे प्यार तो करते हैं, रिश्ते में खुश तो हैं या फिर रिलेशनशिप को लेकर गंभीर तो हैं. ऐसे लोग में अपने रिश्ते और पार्टनर को लेकर असुरक्षा की भावना होती है.
बात-बात पर आई लव यू कहना- वैसे तो रिलेशनशिप में आई लव यू सुनना हर किसी को पसंद होता है लेकिन इसका भी एक मौका होता है. कुछ लोगों की आदत होती है कि वो बार-बार और हर समय जबरदस्ती आई लव यू कहते रहते हैं. वो बार-बार इस तरह के सवाल करते हैं कि उनका पार्टनर उनसे प्यार तो करता है न और करता है तो कितना करता है. ये संकेत है कि आपका पार्टनर खुद को इनसिक्योर महसूस करता है.
रिलेशनशिप में कैसे जहर घोल रहा है सोशल मीडिया? होते हैं ये नुकसान
परफेक्ट वाइफ बनना है तो अपना लें ये आदतें, पति हो जाएगा आपका दीवाना