yearender 2017: इस एक गलती के चक्कर में इन हसीनाओं को मिली इंस्टा बैन करने की चेतावनी
फोटोः इंस्टाग्राम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरशेल पार्सेल को वैनिटी मिरर के लिए मिली चेतावनी थी. इससे पहले इन्हें ज्वैलरी, स्किन प्रोडक्ट्स और फैशन रिलेटिड पोस्ट के लिए चेतावनी मिल चुकी है.
इंस्टाग्राम पर बहुत सी ऐसी हसीनाएं हैं जिनका एकाउंट 2017 में बैन कर दिया गया. लेकिन कुछ हसीनाएं ऐसी भी हैं जिनको एक बार नहीं बल्कि कई-कई बार इंस्टा एकाउंट बंद करने की धमकी मिली. आज हम आपको कुछ ऐसी ही हसीनाओं के बारे में बता रहे हैं जिन्हें सही हैशटैग ना डालने के चक्कर में इंस्टा एकांउट ब्लॉक करने की चेतावनी मिली.
लिंडसे लोहान को बालों के विटामिन और चाय के प्रोडक्ट पर हैशटैग ना लगाने के लिए चेतावनी मिली.
रिएलिटी टीवी स्टार कर्टनी कार्दशियन को भी हैशटैग ना लगाने के लिए फटकार लगी थी कि उन्हें विटामिंस, बालों की देखभाल और चाय के प्रोडक्ट्स से रिलेटिड फोटोज पर भी हैशटैग लगाना पड़ेगा.
अमेरिकन एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज को अश्लील तस्वीरों के बजाय ब्रांड को प्रमोट ना करने के लिए ब्लॉक करने की चेतावनी दी गई. जेनिफर से कहा गया कि यदि वे किसी ब्रांड के कपड़े या परफ्यूम का इस्तेमाल करती हैं और उसकी फोटो या वीडियो इंस्टा पर डालती हैं तो उन्हें उस फोटो या वीडियो पर #AD या #SPONSORED हैश टैग करना पड़ेगा नहीं तो उन्हें ब्लॉक कर दिया जाएगा.
इसके अलावा कुछ और सेलेब्स हैं जिन्हें स्पोंसर्ड या एड हैशटैग ना करने के चक्कर में सीरियस लैटर इश्यू हुआ. फ़राह अब्राहम, एम्बररोज़, एशले बेंसन, नाओमी कैंपबेल, सोफिया वरगारा.
हॉलीवुड मॉडल और एक्ट्रेस एम्ली रजतकोवस्की को भी प्रायोजित प्रोडक्ट्स के लिए हैशटैग लगाने के लिए कहा गया.
कुछ समय पहले ही मॉडल ऐले जॉनसन को इंस्टाग्राम पर हॉट बिकनी फोटोज डालने के चलते बैन कर दिया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -