इन सेलेब्स ने जब दी कैंसर को मात
कैंसर एक जानलेवा बीमारी है यदि समय रहते इसे डायग्नोज कर लिया जाए तो इसका इलाज संभव है. आज हम आपको कुछ ऐसे हॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने कैंसर जैसी घातक बीमारी को मात दी. चलिए जानते हैं कौन से हैं वे सेलेब्स.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएथलीट और रोड साइक्लिस्ट लैंस आर्मस्ट्रांग को टेस्टिकुलर कैंसर था. इनका कैंसर लिम्प नोड्स, लंग्स और ब्रेन में भी फैल गया था. इसके लिए आर्मस्ट्रांग ने दो सर्जरी करवाईं. इन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपना पूरा ट्रीटमेंट करवाया. आज वे स्वस्थ जीवनशैली जी रहे हैं.
अमेरिकन एक्ट्रेस शेरोन ब्लिन भी कैंसर सर्वाइवर रही हैं. शेरॉन को ओवेरियन कैंसर था. 3 साल के रेगुलर ट्रीटमेंट के बाद शेरोन ठीक हुई थीं.
अमेरिकन सिंगर शेरिल क्रो को 10 साल पहले लेफ्ट साइड में ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोज हुआ था. शेरिल क्रो ने हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार कैंसर को मात दें आज वे खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.
बॉलीवुड में काम कर चुकी कैनेडियन एक्ट्रेस लीजा रे कैंसर की लड़ाई जीत चुकी हैं. 2009 में लीजा को लाइलाज कैंसर मल्टिपल मायलोमा था. इस बीमारी में व्हाइट ब्लड सेल्स काफी कम होते हैं, जिसकी वजह से मरीज के बचने के चांस बहुत कम होते है. लेकिन लीजा ने इस बीमारी को मात दी. 2017 में लीजा को अपेंडिक्सस का ऑपरेशन करवाना पड़ा.
अमेरिकन एक्ट्रेस एंजेलिना ने फैमिली हिस्ट्री में ब्रेस्ट कैंसर होने के कारण प्रिवेंटिव डबल मास्टेकटॉमी सर्जरी करवाई थी. इस सर्जरी के दौरान कैंसर से बचने के लिए दोनों ब्रेस्ट को आंशिक या फिर पूरी तरह हटा दिया जाता है. एंजेलिना ने सर्जरी के तहत ब्रेस्ट इंप्लांट करवाए थे. आपको बता दें, इसके बाद एंजेलिना ने ओवेरियन कैंसर से बचने के लिए ओवरी और फलोपीन ट्यूब भी रिमूव करवा दी थी. दरअसल, एंजेलिना जोली की मां की ब्रेस्ट कैंसर से ही डेथ हुई थी जिसके बाद एंजेलिना काफी जागरूक हो गई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -