Chanakya Niti, Motivation Thought in Hindi : चाणक्य नीति के अनुसार मनुष्य को जीवन के महत्व को जानना चाहिए. ये जीवन अनमोल है. जो लोग इस बात को नहीं समझते हैं और बुरी आदत, संगत में लिप्त रहते हैं उन्हें सफलता हासिल करने के लिए जीवन भर संघर्ष करना पड़ता है. ऐसे लोगों को जीवन भी आगे चलकर दुख और कष्टों से घिर जाता है. इसीलिए यदि जीवन को सफल बनाना है तो आचार्य चाणक्य की इन बातों को जान लें-


गलत संगत फौरन छोड़ दें
चाणक्य नीति कहती है कि गलत संगत विष के समान है. इससे दूर रहने में ही भलाई है जो लोग गलत संगत का त्याग नहीं कर पाते हैं वे जीवन में कष्ट भोगते हैं. संगत का मनुष्य की सफलता में विशेष योगदान होता है. जब व्यक्ति अच्छी संगत करता है तो उसकी प्रतिभा निखरती है, ज्ञान में वृद्धि होती है. वहीं जब संगत खराब होती है तो व्यक्ति बुरे कार्यों की तरफ आकर्षित होता है. बुरी आदतें पनपती हैं, व्यक्ति को सम्मान नहीं मिलता है और हर कोई दूरी बना लेता है.


नकारात्मक विचारों से बचें
चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति की सफलता में सकारात्मकता का भी विशेष योगदान होता है. जो लोग हर समय नकारात्मक विचारों से घिरे रहते हैं वे कभी अपनी प्रतिभा का पूर्ण लाभ नहीं उठा पाते हैं वहीं जो लोग सकारात्मक विचारों को अपना कर आगे बढ़ते हैं वे कम संसाधनों में सफलता प्राप्त कर लेते हैं. ऐसे लोगों पर लक्ष्मी जी की कृपा भी बनी रहती है.


आलस को हावी न होने दें
चाणक्य नीति के अनुसार आलस मनुष्य का दुश्मन माना गया है, जो व्यक्ति आलस करता है, वो सदैव जीवन में आगे बढ़ने वाले अवसरों को खोता है. आगे बढ़ने के अवसर कभी-कभी ही मिलते हैं जो लोग आलस का त्याग कर इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार रहते हैं वे सफल होते हैं. धन की भी कमी नहीं रहती है.


Mercury Transit 2022 : बुध ग्रह का वृषभ राशि में हो चुका है गोचर, इन राशि वालों पर बरसने जा रही है लक्ष्मी जी कृपा


'सूर्य ग्रहण' 5 दिन बाद लगने जा रहा है , 15 मई तक इन राशि वालों को धन, जुबान और वाहन प्रयोग पर देना होगा ध्यान