hanakya Niti in Hindi, Motivation Thought, Chanakya Niti Quotes in Hindi : चाणक्य नीति के अनुसार विद्यार्थियों को कठोर अनुशासन का पालन करना चाहिए. जो विद्यार्थी जीवनकाल में इन बातों पर ध्यान नहीं देता है उसका जीवन में अंधकार छा जाता है. भविष्य में सफलता के लिए संघर्ष करना पड़ता है. यदि आप भी असफलताओं से दूर रहना चाहते हैं आज सुबह से ही चाणक्य की इन अनमोल बातों पर अमल शुरू कर दें.


समय का महत्व- चाणक्य नीति कहती है कि जो विद्यार्थी समय के महत्व को नहीं समझता है उसे जीवन में सफलता पाने के लिए कठोर संघर्ष करना पड़ता है. ऐसे लोगों के जीवन में सफलता की कम और असफलता की अधिक संभावना बनी रहती है. इसलिए पल-पल कीमती है. इसे व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए. चाणक्य के अनुसार समय किसी के लिए नहीं रूकता है, इस बात को जो जितना जल्दी समझ लेता है, उसकी सफलता की संभावना उतनी ही प्रबल हो जाती है.


आलस- चाणक्य नीति कहती है कि विद्यार्थियों के लिए आलस विष यानि जहर के समान है. आलस एक ऐसा अवगुण है जो प्रतिभाशाली व्यक्ति को भी असफल बना देता है. चाणक्य नीति कहती है कि आलसी व्यक्ति को लक्ष्मी जी का भी आशीर्वाद नहीं मिलता है. ऐसे लोगों के जीवन में दुख और धन की कमी सदैव बनी रहती है.


बुरी संगत का त्याग करें- चाणक्य नीति कहती है कि संगत के व्यक्ति की सफलता में विशेष योगदान होता है. जब व्यक्ति अच्छे और गुणवान लोगों की संगत करता है तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. वहीं बुरी संगत में लिप्त व्यक्ति कुशल और योग्य होने के बाद भी सफल नहीं हो सकता है. इसलिए बुरी संगत का हर प्रकार से त्याग करना चाहिए. बुरी संगत अवगुणों में वृद्धि करती है.


Saturn Transit 2022 :  शनि 29 अप्रैल के बाद इन राशियों के लिए राहत तो इनके लिए बनने जा रहे हैं आफत


Astrology : कुंडली का ये घर बताएगा, प्यार में मिलेगी सफलता या असफलता