Chanakya Niti In Hindi: सदियों पुरानी होने के बावजूद आचार्य चाणक्य की नीतियों को वर्तमान जीवन में अपनाया जा सकता है. चाणक्य नीतिया वर्तमान जीवन में भी बेहद प्रभावी हैं. चाणक्य की नीतियां न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी बहुत लोकप्रिय हैं. आचार्य चाणक्य की नीतियों का व्यक्ति अगर पालन करे तो उसका जीवन आसान हो सकता है. साथ ही वह जीवन में आ रही परेशानियों से आसानी से बाहर निकल सकता है. चाणक्य ने अपनी नीतियों में उल्लेख किया है कि जिस घर में संस्कारी बच्चे और आज्ञाकारी पत्नी होती है उनका घर स्वर्ग बन जाता है.


चाणक्य नीति के मुताबिक अगर किसी घर में बच्चे माता-पिता का सम्मान करते हैं और उनकी बातें मानते हैं तो ऐसा घर स्वर्ग से कम नहीं होता है. वहीं जो बच्चे माता-पिता का सम्मान नहीं करते हैं ऐसा घर नरक के समान होता है. चाहे वह परिवार फिर कितना भी धनवान क्यों न हो. चाणक्य नीति के मुताबिक माता-पिता को भी बच्चों का दोस्त बनकर रहना चाहिए. उनके साथ समय बिताना चाहिए और विचारों का आदान प्रदान कर चाहिए. जिन घरों में ये सब चीजें होती हैं, उस घर में लक्ष्मी का निवास होता है. ऐसे परिवारों को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.


आचार्य चाणक्य की नीति के मुताबिक जिस घर में पत्नी पति की बात मानती है और दोनों के बीच अच्छी समझदारी होती है, ऐसा घर स्वर्ग से कम नहीं होता है. चाणक्य नीति के मुताबिक पति और पत्नी दोनों को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए. अगर पत्नी पति की बात नहीं मानती है तो घर में विवाद पैदा हो सकता है, इससे न केवल दोनों की जिंदगी बल्कि घर पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है.


ये भी पढ़ें:


Chanakya Niti: धन कमाने के लिए व्यक्ति को ये जोखिम उठाने पड़े तो पीछे नहीं हटना चाहिए


Shani Vakri 2020: इन राशियों पर चल रही है साढ़ेसाती और ढैय्या, शनि वक्री से बढ़ेंगी मुश्किलें, बचने के ये हैं उपाय