Charcoal Benefits: ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन की चाहत हर महिला को होती है. हालांकि बदलते मौसम और उम्र के प्रभाव से त्वचा की रंगत कई बार बिगड़ने लग जाती है. इन दिनों बड़ी संख्या में लोग स्किन से जुड़ी किसी न किसी समस्या का सामना कर रहे हैं और इनसे छुटकारा पाने के लिए मार्केट में मौजूद एक्सपेंसिव स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी कर रहे हैं.


ब्यूटी फील्ड में इन दिनों एक्टिवेटेड चारकोल को भी खूब पसंद किया जा रहा है. बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज से लेकर आम लोगों तक, हर कोई इसका इस्तेमाल करता देखा जा रहा है. न सिर्फ स्किन बल्कि दांतों और बालों के लिए भी चारकोल कई मायनों में फायदेमंद है. आइए जानते हैं चारकोल के इस्तेमाल से आपको कैसे-कैसे फायदे मिल सकते हैं. 


 क्यों फायदेमंद है चारकोल?


1. डीप क्लीनिंग: एक्टिवेटेड चारकोल आपकी स्किन से तरह-तरह की गंदगी और ऑयल को अब्जॉर्ब कर लेता है. ये स्किन के पोर्स से गंदगी और प्रदूषकों को दूर करने में भी मददगार है. चारकोल टॉक्सिन्स यानी विषाक्त पदार्थों और एक्सट्रा सीबम को भी बाहर निकालता है, जिससे स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट दिखने लगती है. 


2. स्किन पोर्स को करता है कम: चारकोल त्वचा पर जमी गंदगी और तेल को हटाकर छिद्रों को कम करने में मदद करता है. जब आपकी त्वचा के छिद्र बंद हो जाते हैं, तो ये बहुत ही बड़े दिखाई देने लगते हैं. हालांकि चारकोल आपके स्किन पोर्स को बंद करने में हेल्प करता है और इसे ग्लोइंग बनाता है.


3. पिंपल्स को कम करने में कारगर: चारकोल को पिंपल्स को कम करने के लिए कारगर माना गया है. चारकोल आपकी स्किन से सारी गंदगी और एक्सट्रा ऑयल को रिमूव करने का काम करता है. ये ब्रेकआउट को रोकने में भी मददगार है. कुछ अध्ययनों से यह भी मालूम चला है कि चारकोल एक एंटीबैक्टीरियल एजेंट के रूप में काम करता है, जो पिंपल्स पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मार सकता है.


4. ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने में मददगार: अगर आपकी स्किन ऑयली है तो चारकोल एक्सट्रा सीबम को अब्जॉर्ब करके इसे बैलेंस करने में हेल्प करेगा. जब आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयल प्रोडक्शन करने लगती है तो ये ब्रेकआउट और चिकनाहट का कारण बनती है. चारकोल आपकी स्किन को साफ करने और ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल करने मददगार है. 


5. बालों को देता है पोषण: चारकोल आपके बालों के लिए भी फायदेमंद है. यह आपकी स्कैल्प से इंप्योरिटीज और एक्सट्रा ऑयल को हटाने में मदद करता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेजी से होती है. चारकोल स्टाइलिंग प्रोडक्ट और पर्यावरण के प्रदूषकों से त्वचा पर जमने वाली गंदगी को हटाता है, जिससे आपके बालों को हेल्दी रखने में मदद मिलती है. 


6. दांत सफेद करना: चारकोल दांतों के पीलेपन को दूर करने में भी मदद कर सकता है और इनकी सफेद रंगत लौटा सकता है. क्योंकि चारकोल की अब्सॉर्प्शन पॉवर स्ट्रॉन्ग होती है.
 
7. सांसों को रखता है फ्रेश: चारकोल आपके मुंह से आने वाली स्मैल को दूर कर सकता है. ये मुंह में पैदा करने वाले बैक्टीरिया को अब्जॉर्ब करके सांसों को फ्रेश रखने में मददगार है. जब आप चारकोल टूथपेस्ट या माउथवॉश का इस्तेमाल करते हैं तो ये कुछ खाने या पीने से होने वाली सांसों की बदबू को खत्म कर देता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Baking Soda: हेल्थ...स्किन और बालों के लिए जबरदस्त औषधि है 'बेकिंग सोडा', जानें इसके ये 8 करिश्माई फायदे