Relationship Tips : एक शख्स, जिस की खातिर मन जमाने से बगावत करने पर उतर आता है. हर आहट में उसी का ख्याल आने लगता है. उसे पाने की हसरत जिंदगी का मकसद बन जाती है. बस यही है मोहब्बत. आप का किसी को पूरी शिद्दत से चाहना ही काफी नहीं होता, जरूरी है कि वह भी आप के ख्यालों में गुम हो. वैसे तो प्यार को परखने का कोई पैरामीटर नहीं होता है, लेकिन कुछ बातों पर ध्यान देकर आप कुछ हद तक अपने प्यार की हकीकत से रूबरू हो सकती हैं.


अपने प्रति नजरिया को पखें
आप जब उस के साथ होती हैं तो आप के प्रति उस का नजरिया क्या होता है? यदि वह आप को समानता के स्तर पर रखता है तो यह सब से प्रमुख बात है. इस से यह जाहिर होता है कि मुसीबत के पलों में वह पल्ला नहीं झाड़ेगा. हमेशा आप का साथ देगा.
आप की कहीं बातों पर उसकी सोच 
जब वह आप से बात करता है तो क्या वह जिंदगी के बारे में भी बातें करता है? अगर हां तो वह सही माने में गंभीर है, क्योंकि फ्लर्ट करने वाले अकसर मौजमस्ती की बातों को ही प्रमुखता देते हैं.
अपेक्षाएं जायज रखता है
क्या वह आप से आत्मीय सहयोग तथा अपनापन रखता है. कहीं ऐसा तो नहीं कि घूमनेफिरने या अकसर अकेले में घूमने की जिद करता है. न मानने पर डांट भी देता है. इस से न तो आप खुश रह सकती हैं और न ही वह.
आप पर भरोसा कितना
क्या वह आप पर भरोसा करता है या सुनीसुनाई बातों पर यकीन कर के झगड़ा मोल लेता है.ये बातें दिखनेसुनने में भले ही सामान्य लगें, पर पूरे जीवन का सफल मूलमंत्र हैं.


ये भी पढ़ें-


 Long Distance Relationship : चाह कर भी Partner से नहीं मिल पा रहे हैं आप तो ज़रूर करें ये काम


Relationship Advice : दफ्तर से लौटकर आया है पति, भूलकर भी न करें तुरंत ये बातें वरना खराब हो जाएगा रिश्ता