Interesting Facts of Cheetah: सबसे तेज दौड़ लगाने वाले चीते से जुड़े इन रोचक तथ्यों को जान आप रह जाएंगे हैरान
Cheetah: चीता को लैंड एनिमल में सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर माना जाता है. आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फेक्ट्स के बारे में जो उन्हें और जानवरों से बिलकुल अलग बनाते हैं.
Cheetah: हाल ही में नामीबिया से भारत में 8 चीतों (Cheetah) को लाया गया है, जिसके बाद से यह खबर काफी लाइम लाइट में बनी हुई है. इन चीतों को मध्य प्रदेश के श्योपुर में कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park ) में रखा गया है. आपको बतादें कि भारतीय लोग लगभग 74 साल बाद चीतों को देख पाएंगे. 1952 के बाद से विलुप्त की कैटगिरी में आए इन चीतों से जुड़े रोचक तथ्यों को आप जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. इस चीते से जुड़ी सबसे इंटरेस्टिंग फेक्ट इसके तेज दौड़. जी हां, चीता सभी जानवरों में सबसे तेज दौड़ (Cheetah Running Speed Facts) लगाने में अव्वल है और वह ऐसा कैसे कर पाता है इसके बारे में आप जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे.
चीता के सबसे तेज दौड़ने के फेक्ट्स
- लैंड एनिमल में सबसे तेज दौड़ने वाला चीता 70 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकता है.
- वहीं चीता 20 फ़ीट लंबी ऊंचाई तक छलांग लगा सकता है.
- दरअसल चीता अपनी शारीरिक रचना की वजह से तेज दौड़ लगाने में माहिर है.
- चीता का सबसे हल्का वजन इसे सभी जानवरों से अलग बनाता है, जो तेज दौड़ लगाने में इसकी मदद भी करता है.
- वहीं चीते का सिर छोटा होता है और उसके पैर लंबे, यही कारण है कि वह शानदार तरीके से हवा में अपनी स्पीड को बनाता है.
- चीता की स्पाइन काफी लचीली होती है, जिसकी वजह से जब वह दौड़ लगाता है तो उसे अपनी बॉडी को फैलाने में मदद मिलती है. यह लचीलापन उसे अपने कूल्हे के साथ साथ सोल्डर ब्लेड को उस ओर मोड़ने में मदद करता है, जिससे उसकी स्पीड बढ़ सके.
- एक और विशेष कारण है जिसकी वजह से चीता को तेज दौड़ने में मदद मिलती है और वो है उसके चौड़े नथुने. जो उसके स्ट्रॉग दिल और बड़े से फेफड़े को ऑक्सीजन देने में मदद करती है.
कुछ रोचक तथ्य
- चीता किसी भी शिकार का पीछे करने के बाद खुद को रिकवर करने में 30 सेकेंड का वक्त लगता है. उसके बाद ही वो दूसरा शिकार करेगा.
- चीता अपना शिकार केवल दिन में ही करता है. दरअसल चीता का नाइट विज़न अच्छा नहीं होता है.
- चीता शिकार करने समय ऊंची घास से ढके मैदानों में ही अपना घात लगाना पसंद करते हैं. दरअसल इनमें उन्हें अपने आपको छुपाने में मदद मिलती है.
- चीता अपने शिकार को बिलकुल पास से ही घात लगाकर हमला करता हैं. दूर से वह ऐसा करेंगे तो जल्दी थक जाएंगे, जिसकी वजह से शिकार भाग भी सकता है.
ये भी पढ़ें:
Vegan Vs Vegetarian Diet: वीगन डाइट और वेजिटेरियन डाइट के अंतर को ऐसे समझें, एक मानने की ना करें भूल