एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhath Puja 2022: छठ पूजा पर ऐसे करें लाइट मेकअप, दिखेंगी सबसे अलग और खूबसूरत
Chhath Pooja 2022 Make-Up: छठ पूजा के लिए घर पर ही हों तैयार. इन सिंपल टिप्स से करें लाइट मेकअप और दिखें सबसे खूबसूरत. बस इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखें.
Chhath Pooja 2022 Make-Up Tips: छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान महिलाएं 36 घंटे का बहुत ही कठिन व्रत रखती हैं. हालांकि व्रत के बावजूद न उनके उत्साह में कोई कमी आती है न ही सजने-संवरने में. पूजा के लिए आप भी घर पर ही आसानी से और जल्दी से तैयार हो सकती हैं बस फॉलो करें ये मेकअप टिप्स. इनसे आपका लुक भी कंप्लीट लगेगा और आपको ज्यादा झंझट भी नहीं करना पड़ेगा.
छठ पूजा के लिए ऐसे हों तैयार
- पूजा के लिए तैयार होने से पहले चेहरा क्लींजिंग मिल्क से साफ कर लें और कोई अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं.
- अगरे स्टेप में फाउंडेशन लगाएं पर इसे बहुत ही कम मात्रा में लें. एक चने के दाने के इतना फाउंडेशन पूर चेहरे के लिए काफी होगा.
- इसे छोटे-छोटे डॉट्स के रूप में लगाएं और फिर ब्लेंडर से ब्लेंड कर लें. अगर ब्लेंडर नहीं है तो अपनी फिंगर से ही डैब-डैब करते हुए फाउंडेशन ब्लेंड करें.
- अब फेस पाउडर लगाएं और ये न हो तो नॉर्मल पाउडर से भी चेहरे को कवर करें और एक्स्ट्रा मैटिरियल झाड़ दें.
- अब ब्लश लगाएं और इसका रंग अपनी साड़ी की मैचिंग के हिसाब से देख लें. हालांकि पिंक ब्लश सभी के साथ अच्छा लगता है.
- आंखों को न भूलें. यहां भी साड़ी की मैचिंग का आईशैडो इस्तेमाल करें. अगर कंफ्यूजन हो तो गोल्डन कलर चूज़ करें, ये सभी के साथ अच्छा लगता है.
- आईलाइनर से आंखों का मेकअप कंप्लीट करें और इसका शेप मोटा-महीन अपनी पसंद के हिसाब से कर लें.
- बिंदी अपने मन के हिसाब से चुनें पर सिंपल रेड या मैरून बिंदी अच्छी लगती है.
- लिपस्टिक का शेड डार्क रखिए इससे ट्रेडिशनल लुक आता है. ये याद रहे कि लिपिस्टिक और बिंदी का रंग एक सा हो. दोनों के रंग अलग-अलग भागते हैं तो अच्छे नहीं लगते.
- पूरे मेकअप के दौरान इस बात का ख्याल रखें कि कुछ भी ओवरडू न लगे. लाइट मेकअप ही करें और हेवी मेकअप से बचें.
- एंड में मेकअप सेटर डालकर अपने मेकअप को लॉक कर दें ताकि पसीना वगैरह आने की स्थिति में भी आपका मेकअप अपनी जगह से हिले न.
यह भी पढ़ें: आईलाइनर लगाने के लिए अपनाएं ये सिंपल टिप्स
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
अश्विनी राणापूर्व बैंकर
Opinion