Child Care Tips: बच्चे की परवरिश करना कोई आसान काम नहीं है. खासतौर पर आज के समय में बच्चों को गलत चीजों से बचाकर रखना, उन्हें कदम-कदम पर सुरक्षित करना और साथ में गाइडेंस देना एक बहुत टफ जॉब है. क्योंकि अब हम संयुक्त परिवार (Joint Families) में नहीं रहते. ना ही गांव में रहते हैं कि पूरा गांव एक-दूसरे को जानता है और एक-दूसरे के बच्चों की देकभाल करता है! ऐसे में हर किसी का रोल आपको खुद निभाना है. जाहिर है आपको थोड़ा सख्त भी होना पड़ेगा और आपको सख्ती दिखानी भी चाहिए. क्योंकि बच्चे को सही राह पर लाना जरूरी होता है.


पेरंट्स जब अपने बच्चों को सही दिशा दे रहे होते हैं तो बच्चों का ध्यान भटकाने के लिए उनके आस-पास की दुनिया में बहुत सारी चीजें घट रही होती हैं. जिनके चलते उनके मन में हमेशा सही और गलत की तुलना चलती रहती है. ऐसे में अगर आपका बच्चा आपसे यहां बताई जा रही शिकातें करता है तो आपको परेशान नहीं होना है. बल्कि यह सोचकर खुश होना है कि आप अपने बच्चे के लिए एक सुरक्षित वातावरण तैयार कर पा रहे हैं...


घर में खाने के लिए बहुत सीमित चीजें होती हैं. आप यही दाल-सब्जी रोज खाने को कहते हैं. ये खाना बोरिंग है... अगर बच्चा ऐसी शिकायत करता है तो आपको पिघलना नहीं है बल्कि उसे समझाना है कि यही भोजन सेहत के लिए सबसे अच्छा होता है.


दोस्तों के पास नया लैपटॉप, लेटेस्ट फोन या दूसरे गैजेट्स हैं लेकिन आप तो मुझे कुछ दिलाते ही नहीं है... ऐसी शिकायत पर आपको बच्चे को समझाना है कि सही उम्र आने पर आपको ये सब चीजें मिल जाएंगी. अभी आप इन्हें यूज करने के लिए छोटे हो.


आप मुझे देर रात तक जागने नहीं देते, सुबह देर तक सोने भी नहीं देते. जबकि मेरे दोस्त तो छुट्टी के दिन अपने मन से सोते और जागते हैं... इस पर आप बच्चे को समझाएं कि देर रात तक जागना और सुबह देर तक सोना कैसे उसकी हेल्थ और ग्रोथ के लिए हानिकारक हो सकता है. इन सब बातों को जानने के लिए आपको खुद भी रेडी रहना होगा ताकि बच्चे के हर मासूम और तार्किक प्रश्न का सही उत्तर आप दे सकें.


अगर आपका बच्चा आपसे ऐसी शिकायतें करता है तो आप यह सोचकर खुश हो जाइए कि आपकी परवरिश एकदम सही दिशा में चल रही है और बच्चे को आज नहीं तो कल इन बातों का महत्व जरूर समझ में आएगा.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


 


यह भी पढ़ें: बच्चों को रसोई में इंवॉल्व करना है अच्छा आइडिया, पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट में मिलती है मदद


यह भी पढ़ें: ज्यादातर युवा नहीं जानते भोजन से जुड़ी ये बात, क्या आपको पता है?