Child care tips: बच्चों के लिए मिनरल्स और विटामिन्स की रोजाना कितनी है जरूरत? जानिए विस्तार से
बच्चों की परवरिश में अभिभावकों की बड़ी भूमिका होती है. उनके खानपान और संतुलित आहार पर ध्यान देने से बच्चे बीमारी से महफूज और सुरक्षित रहते हैं. डाइट से मिलनेवाले पोषक तत्वों में मिनरल्स और विटामिन्स का महत्व बहुत ज्यादा है. आपको जानना चाहिए कि आपके लाडले के लिए रोजाना विटामिन और मिनरल की कितनी जरूरत है.
छोटे बच्चों और नवजात शिशुओं की खुराक की जरूरत अन्य लोगों से अलग होती है. आप अपने बच्चों को आहार दे रहे हैं, क्या उससे जरूरत पूरी हो रही है? बच्चों के विकास और वृद्धि के लिए विटामिन्स और मिनरल कौन से हैं? आपको बच्चों के सिलसिले में फूड से मिलनेवाली मात्रा और जरूरत को जानना मुफीद होगा.
कैल्शियम विशेषज्ञों का कहना है कि हड्डियों और दांतों के विकास में कैल्शियम बुनयादी हिस्सा है. बचपन में आपके बच्चे की हड्डियां समेत दांत जितना मजबूत होंगे, बुढ़ापे में टूटने की प्रक्रिया उतनी ही सुस्त होगी.
कैल्शियम की जरूरत 1-3 साल की उम्र के बच्चों को रोजाना 700 मिलीग्राम कैल्शियम की जरूरत होती है. 4-8 साल की उम्र के बच्चों को कैल्शियम की रोजाना जरूरत बढ़कर 1 हजार मिलीग्राम हो जाती है. 9-18 साल की उम्र के बच्चों को कैल्शियम की रोजाना खुराक 13 सौ मिलीग्राम चाहिए.
फाइबर फाइबर न तो कोई विटामिन है और न ही मिनरल. फाइबर से भरपूर मौजूद फूड में कई अहम पोषक तत्व जैसे विटामिन ई, विटामिन सी, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटैशियम होते हैं.
फाइबर की जरूरत फाइबर की सिफारिश करने के पीछे ये है कि आपका बच्चा रोजाना अपने खानपान से कितना कैलोरी लेता है. उसका आम सिद्धांत है कि आपके बच्चे को एक हजार कैलोरी के साथ 14 ग्राम फाइबर का सेवन करना चाहिए. बच्चों के शरीर को भी रोजाना फाइबर की जरूरत बड़ों की तरह होती है. विशेषज्ञों के मुताबिक, रोजाना 1500 कैलोरी हासिल करनेवाले 4-8 साल के बच्चों को 25 ग्राम फाइबर की आवश्यकता होती है.
बी12 और अन्य विटामिन मेटाबोलिज्म, ऊर्जा, सेहतमंद दिल और नर्वस सिस्टम के लिए विटामिन बी अहम है, जबकि बी12 को जरूरी विटामिन बी में गिना जाता है.
विटामिन बी12 की जरूरत नवजात शिशु को रोजाना 0.5 माइक्रोग्राम चाहिए 3 वर्ष तक के बच्चे को करीब 0.9 माइक्रोग्राम रोजाना 4-8 साल के बच्चे को करीब 1.2 माइक्रोग्राम रोजाना 9-13 साल के बच्चे को करीब 1.8 माइक्रोग्राम रोजाना
विटामन ई विटामिन ई शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है. ये खून की नालियों को साफ करता है और खून के प्रवाह को बेहतर बनाता है.
बच्चों को कितनी जरूरत 1-3 साल तक के बच्चों को 9 इंटरनेशनल यूनिट्स रोजाना 4-8 साल तक के बच्चों को 10. 4 इंटरनेशनल यूनिट्स रोजाना 9-13 साल के बच्चों को 16. 4 इंटरनेशनल यूनिट्स रोजाना
महिलाओं में पुरुषों की तुलना में अनिद्रा की संभावना क्यों होती है ज्यादा, इसके पीछे हैं ये 3 कारण
सामान्य जुकाम को नहीं माना जा सकता कोरोना वायरस का संकेत- AIIMS
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )