Child Labour Day 2022: आज मनाया जा रहा है विश्व बालश्रम निषेध दिवस, जानें ये दिन मनाने का कारण
Child Labour: विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour 2022 Significance) मनाने का प्रस्ताव पहली बार इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (ILO) द्वारा दिया गया था.
World Day Against Child Labour 2022: कहते हैं कि बचपन जीवन का सबसे अनमोल समय होता है. लेकिन, उसी बचपन में पढ़ाई लिखाई के बजाय अगर बच्चे बाल मजदूरी करने लगे तो उनका बचपन नष्ट हो जाता है. हर साल करोड़ों बच्चे पढ़ाई लिखाई छोड़कर बाल मजदूरी में लग जाते हैं. ऐसे में बच्चों के बचपन को बचाने और लोगों के बीच इसके लिए जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 12 जून 2022 को विश्व बालश्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) मनाया जाता है. ये दिन दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों में मनाया जाता है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में करीब हर 10 बच्चों से एक बच्चा बाल मजदूरी का शिकार है. लेकिन, साल 2000 के बाद से दुनिया में बाल मजदूरी करने वाले बच्चों की संख्या में कमी आई है. इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (International Labour Organisation) के आंकड़ों के अनुसार अब भी दुनियाभर में करीब 152 मिलियन बच्चे बाल मजदूरी करते हैं जिसमें 72 मिलियन बच्चे बेहद खतरनाक स्थिति में काम करते हैं. तो चलिए हम आपको बाल मजदूरी निषेध दिवस (World Child Labour 2022) के मौके पर इस दिन को मनाने के पीछे का कारण और इस साल की थीम बताते हैं-
पहली बार कब मनाया गया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour 2022 Significance) मनाने का प्रस्ताव पहली बार इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (ILO) द्वारा दिया गया था. इसकी शुरुआत साल 2002 में की गई थी. इस दिन को मनाने के पीछे यह कारण है कि लोगों के बीच बाल मजदूरी को रोकने के जागरूकता लाई जा सके. इसके साथ ही उन्हें बचपन में पढ़ाई लिखाई, सही चिकित्सा सेवा और खेलकूद का पूरा मौका मिल सकें.
इस साल की थीम
विश्व श्रम दिवस के खास मौके पर इस साल की थीम (World Day Against Child Labour 2022 Theme) है 'Universal Social Protection to And Child Labour'. इस थीम का मतलब है कि बाल मजदूरी को रोकने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है. सभी मिलकर प्रयास करेंगे तभी बच्चों के बचपन को बचाया जा सकता है. इस थीम के जरिए समाज के हर तबके को बच्चों के बचपन को बचाने के लिए प्रयास करने को कहा गया है.
इसका दिन को मनाने का महत्व
इस दिन को हर साल 12 जून को मनाया जाता है. इसे 100 से अधिक देशों में लोगों के बीच बाल मजदूरी को रोकने के लिए इस दिन को इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन के द्वारा मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें-
Leftover Dal Dish: बची हुई दाल को फेंकने के बजाय बनाएं टेस्टी और हेल्दी पराठे, जानें बनाने की विधि
Kitchen Tips: मीठा खाने का है मन तो झटपट बनाएं मिल्कमेड के कोकोनट लड्डू, जानें इसकी आसान रेसिपी