Children's Day 2021 Special Wishes: हर साल 14 नवंबर को भारत में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru)  का जन्मदिन मनाया जाता है. इसे 'बाल दिवस' के रूप में मनाया जाता है. पंडित नेहरू की मृत्यु के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी जन्मदिन (Pandit Jawaharlal Nehru's Birthday) को 'चिल्ड्रंस डे' के रूप में मनाया जाने लगा. पंडित नेहरू को बच्चों के साथ बहुत ज्यादा लगाव था और बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू बुलाते थे.


यही कारण है कि बच्चे उनके जन्मदिन को बहुत उत्साह से मनाया जाता है. इस दिन स्कूलों में फंक्शन होता है और बच्चों को तरह-तरह के उपहार मिलते हैं. ऐसे में इस खास दिन आप भी बच्चों को बधाई संदेश देकर उन्हें विश कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कुछ Messages के बारे में जिसे आप 'बाल दिवस' (Children's Day Wishes) की शुभकामनाएं भेज सकते हैं-




1. चाचा नेहरू के है हम प्यारे बच्चे
मां-बाप के राज दुलारे
आ गया चाचा नेहरू का जन्मदिन
आओ मिलकर मनाएं बाल दिवस
Happy Children's Day 2021


2. वो बचपन की अमीरी
न जाने अब कहां खो गई
वो दिन ही कुछ और थे
जब बारिश के पानी में हमारे भी
जहाज चला करते थे
Happy Children's Day 2021


3. जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


4. बाल दिवस है चाचा का जन्मदिन,
ये है हम सबको प्यारा,
काश आज भी होते हमारे साथ चाचा प्यारे,
इनका प्यार है सबसे न्यारा.
Happy Children's Day 2021


5. मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेले गाएंगे
साल भर हमने किया इंतज़ार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे.
Happy Children's Day 2021


ये भी पढ़ें-


Relationship Tips: प्यार न होने के बाद भी लोग क्यों नहीं खत्म कर पाते हैं अपना रिश्ता, जानें बड़ी वजह


Zinc In Natural Food: तेजी से झड़ रहे हैं बाल, हो सकती है जिंक की कमी, इन खाद्य पदार्थों को डाइट में शामिल करें