Children's Day 2022 Celebration: हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह देशभर के बच्चों के लिए राष्ट्रीय पर्व है. बच्चे भी बेसब्री से इस दिन का इंतजार करते हैं. चिल्ड्रन्स डे के मौके पर बच्चे स्कूल जाने के लिए बहुत उत्साहित रहते हैं, क्योंकि स्कूलों में हर साल कई तरह के रंगारंग कार्यक्रमों आयोजित किए जाते हैं. इन कार्यक्रम में बच्चों के लिए बहुत सारी एक्टिविटी आयोजित की जाती हैं.

 

वहीं, अगर आपका बच्चा किसी वजह से इस अवसर पर स्कूल नहीं जा रहा है या इस अवसर पर आप उनके लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ शानदार आइडियाज लेकर आए हैं. आप बच्चों के लिए बाल दिवस को घर पर ही खास बना सकते हैं. 

 

पसंदीदा खाना

सबसे ज्यादा बच्चों को ये अच्छा लगता है कि जब उनके लिए खाने की घर में तरह-तरह की चीजें बनाई जाएं. वैसे तो उनकी पसंद का कुछ न कुछ घर में बनता ही रहता होगा, लेकिन अगर आप इस चिल्ड्रन्स डे पर बच्चे के लिए कुछ खास करना चाहते हैं तो उनकी पसंद का खाना बनाएं. बच्चे खाने के शौकीन होते ही हैं और  जब आप उनकी पसंदीदा डिश तैयार करेंगे तो उन्हें बहुत स्पेशल फील होगा और दिल से खुशी मिलेगी.

 

सरप्राइज से मिलेगी खुशी

चिल्ड्रन्स डे बच्चों के लिए बेहद खास दिन होता है. ऐसे में बच्चों को कोई सरप्राइज गिफ्ट देकर उन्हें खास महसूस कराएं. ऐसा जरूरी नहीं कि उन्हें महंगा ही गिफ्ट दिया जाए. मोल दिए गए तोहफे का होता है. वहीं, आप उन्हें गिफ्ट देकर सरप्राइज करेंगे, तो उन्हें अच्छा लगेगा. 

 

बच्चों के साथ उनका फेवरेट कार्टून देखें

 

बच्चों को टीवी देखने के बहुत शौकीन होते हैं. आजकल तो उनके लिए कई तरह की फिल्में और कार्टून प्रोग्राम आते हैं. ऐसे में अगर आप भी उनके साथ बैठकर उनके पसंदीदा शो, फिल्म या कार्टून देखेंगे, तो आपके बच्चे के लिए ये दिन यादगार दिनों में से एक होगा. साथ ही उनके चेहरे पर जो मुस्कान आएगी, उससे आपका भी दिन बम जाएगा.

 

बच्चों के साथ सैर-सपाटा

इस दिन आप बच्चों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. इसके अलावा कॉलोनी के पार्क में बच्चे के साथ पौधे लगा सकते है. यह एक अच्छी एक्टिविटी हैं और बच्चे को कुछ बेहतर सीखा सकते हैं. पिकनिक पर कहीं अच्छी जगह जाना भी सही रहेगा. कुछ भी करें बस अपने बच्चों के समय दें.

 

ये भी पढ़ें